Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Xiaomi Civi 3: स्मार्टफोन की दुनिया में दादागिरी दिखाने आ रहा Xiaomi का मजेदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स। शाओमी कंपनी एक नया स्मार्टफोन शाओमी Civi 3 बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इस 5G फोन को बेहद ही कम कीमत और लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाने वाला है। तो आइए फटाफट जान लेते हैं Xiaomi Civi 3 अपकमिंग फोन में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
Xiaomi Civi 3 के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के इस पावरफुल स्मार्टफोन में पंच होल डिस्पले के साथ 6.55 इंच 120 Hz एमोलेड डिस्प्ले मिल जाने की संभावना है। इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन, 1500 निट्स ब्राइटनेस और 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलने वाले हैं। शाओमी का यह नया फोन 12GB LPDDR5X रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ताकतवर प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। ये पावरफुल फोन MIUI पर आधारित एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
Xiaomi Civi 3 का कैमरा
Xiaomi के इस न्यू फोन में क्वॉड कलर LED Flash और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल (f/1.77 Aperture) मुख्य कैमरा होगा। इसी के साथ 8 मेगापिक्सल (f/2.2 Aperture) Ultra-Wide और 2 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) मेक्रो कैमरा देखने को मिलेगा। फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जाने वाले हैं. जो कि डबल कलर एलईडी फ्लैश के साथ होंगे।
Xiaomi Civi 3 की पावरफुल बैटरी
Xiaomi Civi 3 अपकमिंग फोन में 4500mAh की लिथियम पॉलीमर वाली बेहतरीन बैटरी होगी। इस फोन को चार्ज करने के लिए बॉक्स के साथ 67 वोल्टेज का चार्जर भी दिए जाने के चांस है। कंपनी का कहना है यह फोन 38 मिनट में 100% तक चार्ज हो पाएगा।
Xiaomi Civi 3 की कीमत और लॉन्चिंग डेट
अगर बात की जाए शाओमी Civi 3 स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट की तो अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है। हालांकि इस हैंडसेट के कीमत को लेकर ऐसी उम्मीदें की जा रही है. की Xiaomi Civi 3 का 12GB रैम/256GB स्टोरेज मॉडल की एक्सपेक्टेड कीमत 29,000 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। साथी यह फोन कोकोनट ऐश, मिंट ग्रीन, एडवेंचर गोल्ड रोज़ पर्पल, रंग मैं अवेलेबल हो सकता है।