Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO X100 Pro 5G: मोबाइल फोन मेकर कंपनी विवो एक के बाद एक दमदार 5जी स्मार्टफोन को पेश करती जा रही है। लेकिन अब कंपनी एक नए 5G स्मार्टफोन को पेश करने की फिराक में है. जिसका नाम VIVO X100 Pro 5G होगा। विवो के इस नए 5G फोन में 512gb इंटरनल स्टोरेज देखी जा सकती है। साथ ही इस फोन में सुपर अमोलेड डिस्पले और दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है। तो आइए फटाफट जान लेते हैं VIVO X100 Pro 5G की सभी डिटेल्स के बारे में।
VIVO X100 Pro 5G Specifications
विवो का यह न्यू प्रो 5G फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के इस्तेमाल के साथ आ सकता है। VIVO X100 Pro 5G फोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा। इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिए जाने पर विचार चल रहा है। जब बात आती है विवो के इस हैंडसेट की डिस्प्ले की तो इसमें 6.82 इंच सुपर अमोलेड डिस्पले दी जा सकती है। साथ ही मोबाइल फोन में 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन और पंच होल डिस्पले मिलने वाली है।
VIVO X100 Pro 5G का कैमरा फीचर्स और बैटरी
VIVO X100 Pro 5G फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का कैमरा. 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट जोड़ा जाने वाला है। इतना ही नहीं इस नए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट में सेल्फी पिक्चर कैप्चर करने के लिए कैमरा दिया जाने वाला है। विवो के इस ताकतवर फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ पल भर में चार्ज होने वाली 5100mAh की लाजवाब बैटरी देखी जा सकती है।
VIVO X100 Pro Launch Date And Price In India
अफवाहों की माने तो VIVO X100 Pro शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन सितंबर महीने में भारत में एंट्री कर सकता है। VIVO X100 Pro के 12GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स कि भारतीय बाजारों में कीमत लगभग ₹53,990 के आसपास रखी जाने के उम्मीद है। विवो का यह शानदार हैंडसेट ब्लैक और गोल्ड कलर के साथ देखा जा सकता है।