150W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में अपना रौब जमाने आ रहा है POCO F5 GT लल्लनटॉप स्मार्टफोन, फीचर्स देख VIVO की हुई सिट्टी पिट्टी गुल

Whatsapp Channel
Telegram channel

POCO F5 GT: पोको स्मार्टफोन कंपनी भी अपने नए POCO F5 GT फोन की तैयारी में जुटी हुई है। पोको के इस फोन को बहुत जल्द भारतीय मार्केट में देखने को मिल जाएगा। POCO F5 GT स्मार्टफोन में मॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 8GB रैम दिया जाने वाला है। साथ ही पोको का यह फोन 150W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में शानदार एंट्री लेने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके पावरफुल फीचर्स के बारे में।

POCO F5 GT Smartphone स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास v5 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलने की चांस है। इसके अलावा पोको का यह फोन 120 एचजेड रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्पले के साथ आएगा। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल्स है। पोको F5 GT Smartphone मैं मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट है। पोको ब्रांड का यह धांसू स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज. के साथ एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करने की उम्मीद है।

POCO F5 GT का कैमरा और बैटरी

इस फोन में स्क्रीन फ्लैशलाइट के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा बेस्ट क्वालिटी में फोटू कैप्चर करेगा। इसके साथ ही सामने वाली और एलइडी फ्लैश लाइट के साथ 64 मेगापिक्सल. 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शानदार डिजाइन के साथ दिया जा सकता है। POCO F5 GT स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAH बैटरी, 150W के फास्ट चार्जर से कुछ पलों में चार्ज हो जाएगी।

POCO F5 GT की रिलीज डेट और MRP

अफवाहों के अनुसार ओप्पो ब्रांड के इस F5 GT फोन की रिलीज डेट 23 जून 2023 की बताई जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बात की अभी पुष्टि होना बाकी है। इसके अलावा POCO F5 GT के 8GB रैम 128GB स्टोरेज मॉडल की संभावित MRP 42,999 हो सकती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment