Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO Y78 Plus: पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी विवो अपने एक नए 5G फोन को बना रही है. जिसका नाम VIVO Y78 Plus है। इस फोन में कंपनी तूफानी कैमरा और एडवांस फीचर्स से OnePlus की नैया डूबोने वाली है। इस नए 5G फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल कैमरा 5000mAh शानदार बैटरी देने वाली है। इसके साथ में यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर के साथ मिल सकता है। तो आइए वीवो के नए विवो वाई 78 प्लस स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।
VIVO Y78 Plus की स्टोरेज और डिस्प्ले
विवो वाई 78 प्लस मोबाइल फोन में 128GB स्टोरेज और 8GB रैम दी जाने वाली है। साथ ही अगर बात करें इसकी डिस्प्ले की तो इसमें 6.78 inches (17.22 cm) की पंच होल 120Hz अमोलेड डिस्पले मिलने की संभावना है। इसके अलावा इस वीवो फोन में 1300 निट्स ब्राइटनेस, 388 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दिया जा सकता है। VIVO Y78 Plus न्यू स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर पर आधारित हो सकता है। साथ ही Origin OS एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
VIVO Y78 Plus का शानदार कैमरा और बैटरी
विवो के इस हैंडसेट में पीछे की ओर CMOS इमेज सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे सेट किए जा सकते हैं। इसके साथ ही फोन में कई कैमरा मोड जैसे HDR मोड, 10x डिजिटल जूम. ऑटोफोकस, ISO कंट्रोल और एलईडी Flash भी मिल सकता है। VIVO Y78 Plus फोन का सामने वाला कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसमें 5000mAh कैपेसिटी वाली महाबली बैटरी दी जा सकती है. जो कि फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने में काम आएगी। 44W का फ्लैश चार्जर फोन को चार्ज करने के लिए शामिल कर सकते हैं।
VIVO Y78 Plus की कीमत और लॉन्च डेट
VIVO Y78 Plus दमदार स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड कीमत 19090 रुपए रखी जाने की अफवाह है। साथ ही इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट. एज़्योर, वार्म सन गोल्ड और मून शैडो कलर मैं लॉन्च हो सकता है। हालांकि स्माटफोन ब्रांड विवो ने इस फोन की अभी लॉन्चिंग डेट की पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि यह फोन जून महीने के अंत तक भारत में एंट्री ले सकता है।