Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OPPO K11x: ओप्पो का 5G स्मार्टफोंस की अब बारिश होने वाली है क्योंकि ओप्पो का एक और शानदार स्मार्टफोन OPPO K11x इंडिया में पेश किया जाने वाला है। ओप्पो के इस हैंडसेट को एक खास डिजाइन के साथ तैयार किया जा रहा है। इस फोन में 8GB रैम और 108 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलने वाला है। साथ ही इसमें 5000mAh केपीसीटी की लल्लनटॉप बैटरी होगी। तो आइए फटाफट जानते हैं इसके बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में;
OPPO K11x की खासियत
इस फोन की बैक साइड में प्लास्टिक मटेरियल की बॉडी होगी। इसमें 6.72 इंच स्क्रीन साइज वाली पंचकोल आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलने की आशंका है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल का हो सकता है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन और 120 HZ रिफ्रेश रेट, 680nits ब्राइटनेस होगी। ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह फोन कलर ओएस पर आधारित Android v13 का सपोर्ट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा।
OPPO K11x की बैटरी और कैमरा
OPPO K11x स्मार्टफोन को लंबे समय तक यूज़ करने के लिए इसमें 5000mAh की पहाड़ जैसी धाकड़ बैटरी मिलने वाली है। जो कि 67W के सुपर फ्लैश चार्जर से मात्र 33 मिनट में 80% तक चार्ज होने वाली है। इस मोबाइल में आगे की ओर 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. जो शानदार क्वालिटी में सेल्फी खींचने के काम आएगा। इसके साथ ही OPPO K11x स्मार्टफोन के बैग में 108 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और एलईडी फ्लैश के साथ में मिलने के चांसेस है।
OPPO K11x की लॉन्चिंग दिनांक और प्राइस
हालांकि कंपनी ने ओप्पो के इस फोन के बारे में अभी कोई लॉन्चिंग डेट फिक्स नहीं की है लेकिन अफवाहों से यह पुष्टि हुई है कि इसे अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा OPPO K11x स्मार्टफोन की संभावित कीमत 17500 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। साथ ही इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल जेड ब्लैक और फल कलर में पेश कर सकते हैं।