Whatsapp Channel |
Telegram channel |
दोस्तों आपको बता दें कि वोडाफोन आईडिया ने प्रीपेड प्लान बंद कर दिए थे लेकिन आज 31 दिसंबर को फिर से vodafone idea नये प्लान लेकर आ गया हैं वोडाफोन आइडिया ने अपनी वेबसाइट से ₹ 701,₹601 और ₹501 के प्लान को हटा दिया था लेकिन अब फिर से ₹601 वाले प्लान को लेकर आया है। साथ ही आपको बता दें कि ₹ 701, ₹ 601 और ₹ 501 वाले प्लान पर आपको डिजनी + हॉटस्टार का 1 साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा था अगर आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री चाहिए तो वोडाफोन आइडिया आपके लिए 3 प्लान, जिसमें ₹601, ₹ 901 और ₹ 3099 वाले प्लान शामिल है।
ALSO READ:- Vodafone Idea ने पेश किया धांसू प्लान, Jio की उड़ी नींद
Vodafone Idea का ₹601 वाला प्लान
VI के इस प्लान में आपको प्रतिदिन 3GB डेटा मिल रहा है और इसके साथ ही इस प्लान की वैधता जो पहले 56 दिनों की थी वह अब 28 दिनों की हो गई है और इस प्लान में आपको पहले की तरह प्रतिदिन 100SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बिंज ऑलनाइट केंड डाटा रोल ओवर मिल रहा है और इसके साथ आपको 1 साल के लिए फ्री Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Airtel और Jio ने भी किए प्लान बंद
एयरटेल ने ₹398 , ₹499 और ₹558 वाले प्लान बंद कर दिए हैं एयरटेल के इन प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा था और इसी तरह जिओ ने भी ₹ 499, ₹666 , ₹888 और ₹2499 वाले प्लान बंद कर दिए हैं और इन प्लान के साथ भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा था।