OnePlus 10 Pro नए साल के मौके पर जलवा दिखाने आ रहा है इस दिन होगा लॉन्च

Whatsapp Channel
Telegram channel

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस अपना नया फोन OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग को लेकर काफी चर्चा कर रही है अभी भी इसकी लॉन्चिंग की तारीख का पता नहीं चला है मुकुल शर्मा ने कहा कि यह स्मार्टफोन 11 जनवरी चीन मार्केट में पेश किया जाएगा

 

ये जानकारी हुई लीक

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक एक मॉडल नंबर NE2210 वाला एक डिवाइस गीकबेंच पर देखा गया हैं टिप्स्टर का मानना है कि यह डिवाइस वनप्लस प्लस 10 प्रो ही है बताया गया है कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ओएस, 12 जीबी रैम और स्नैपड्रेगन 8Gen 1 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च होगा। पिछले लिक के अनुसार One Plus10 प्रो का प्री रजिस्ट्रेशन चीन में शुरू हो गया है और इसमें लांच होने में कम ही समय बचा है।

यह होंगे संभावित फीचर्स: OnePlus 10 Pro

आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 8Gen 1 चिपसेट के साथ मार्केट में आएगा जो Xiaomi 12 और Moto Edge X30 को टक्कर देगा और 1 प्लस 10 प्रो स्मार्टफोन एसडीपीओ ओएलइडी पैनल के साथ मार्केट में आएगा और इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का primary सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर भी मिल सकता है और

ALSO READ:धूम मचाने आ रहा है One Plus 10 Pro, ऐसे होगा booking

इसमें 32Mp का फ्रंट कैमरा मिलेगा और यह स्मार्टफोन 80W तक वायर्ड चार्जिंग और 50w वायरलेस तक सपोर्ट कर सकता है पिछली लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जाती है जो 125W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकेगी इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वनप्लस 10 प्रो के दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकते हैं:12GB+256GB और 8GB+128GB.

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment