Motorola यूजर्स के लिए बुरी खबर , 50MP कैमरे वाले शानदार स्मार्टफोन आज से हुए महंगे

Whatsapp Channel
Telegram channel

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने आज से ही अपने दो स्मार्टफोन Moto G31 और Moto G51 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है Motorola कंपनी ने अपने यूजर्स को बहुत बड़ा झटका दिया है।

Motorola की कीमत में बढ़ोतरी

Moto G31 की कीमत में बढ़ोतरी

Motorola ने Moto G31 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है 4GB रैम स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 12999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस स्मार्टफोन को 13999 रुपए में बेचा जाएगा और इसके साथ ही 6GB रैम स्टोरेज वेरिएंट को भारत में  ₹14999 इन्हें बेचा जा रहा था लेकिन अब इस वेरिएंट को ₹16999 में बेचा जाएगा

Moto G51 की कीमत में बढ़ोतरी

moto G51 स्मार्टफोन को 4जीबी रैम स्टोरेज वेरिएंट को भारत में ₹ 14999 मे मार्केट में उतारा गया था लेकिन अब इसकी कीमत बढकर ₹17999 हो गई है।

Moto G31 specification

मोटो जी31 स्मार्टफोन में प्रोसेसर के रूप में media tech helio G85 चिपसेट लगाया गया है इस स्मार्टफोन में 60HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच FHD+OLED पैनल और टॉप सेंटर में होल पंच कटआउट है 20w चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000Mah की बैटरी है फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है।इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है इसके साथ इसमें फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया जाता है मोटोरोला स्मार्टफ़ोन एंड्रोड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और इसमें सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा होता है।

ALSO READ:Honor magic V फोल्डेबल फोन ! 10 जनवरी को लांच होने जा रहा है

Moto G51 5G specification

मोटो जी51 5G प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480+SOC दी गई है जो 4GB रैम के साथ आता है इसकी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेट किया गया है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और टेफ्थ शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन मैं 6.8 इंच का फुल एचडी मैक्स विजन डिस्प्ले है और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 120HZ रिफ्रेश रेट होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment