Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Vivo Y35: विवो के 5जी स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन बहुत ही तगड़ा शानदार डिस्काउंट दे रहा है। अमेजॉन से Vivo Y35 स्मार्टफोन को मात्र 836 रुपए में खरीद कर घर ले जाने का मौका दिया जा रहा है। इतना ही नहीं वीवो Y35 स्मार्टफोन को आप बहुत तगड़ी एक्सचेंज छूट पर भी खरीद सकते हैं। विवो के इस फोन में 8GB रैम और 50MP EIS ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आइए जान लेते हैं Vivo Y35 पर मिल रहे सभी ऑफिस के बारे में।
Vivo Y35 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
वीवो Y35 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स जब आप किसी नजदीकी शॉप से खरीदते हो तो इसकी ओरिजिनल कीमत 22,999 रुपए बताई जाती है। इसी फोन को यदि आप अमेजॉन से खरीदते हैं तो इस पर 24% के डिस्काउंट के बाद केवल 17,499 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप वीवो Y35 स्मार्टफोन को खरीदते समय SBI क्रेडिट कार्ड, ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हो तो. 500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाता है।
यहां से खरीदें: Vivo Y35
Vivo Y35 स्मार्टफोन पर ऑफर्स
इतना ही नहीं वीवो Y35 स्मार्टफोन के इस वेरिएंट को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हो। वीवो Y35 स्मार्टफोन को ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको. हर महीने मात्र ₹836 की ईएमआई किस्त देनी पड़ती है। इसके साथ ही जब आप किसी पुराने Smartphone को अमेजॉन पर अदला-बदली करते हो तो। इसके बदले Vivo Y35 स्मार्टफोन पर 15,950 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशंस
विवो के शानदार स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नोच डिजाइन के साथ 6.58 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले दी जाती है। साथ ही जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल्स का होता है और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। Vivo Y35 दमदार स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। इसी के साथ यह विवो स्मार्टफोन Android 12 (Funtouch OS 12) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वीवो Y35 मैं 1 TB एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी 8GB रैम दी गई है।
Vivo Y35 स्मार्टफोन का कैमरा और बैटरी
विवो के इस 8GB रैम हैंडसेट में 44 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सुविधा वाली 5000mAh battery का सपोर्ट है। बात करें अगर कैमरा सेटअप की तो वीवो Y35 के बैक साइड में 50MP EIS मेन कैमरा. 2 मेगापिक्सल बुके डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस कैमरा किया गया है। साथ ही Vivo Y35 हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का एचडी सेल्फी शूटर कैमरा भी मिल जाता है।