Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme C35Y: अगर आप भी रियलमी का एक नया और सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में है. तो हम आपको बता देंगे रियलमी यूजर्स के लिए कंपनी एक और नए बजट स्मार्टफोन. Realme C35Y को जल्द ही भारतीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है। रियलमी C35Y स्मार्टफोन में 4GB रैम, 50MP कैमरा और 5050mAh की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। चलिए फटाफट जान लेते हैं रियलमी C35Y के सभी फीचर्स को।
Realme C35Y के स्पेसिफिकेशंस
अगर बात करें रियलमी C35Y के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलेगी। साथ ही स्टोरेज को 256GB तक Expand किया जा सकेगा। अगर बात करें इस बजट फोन के डिस्प्ले की तो इसे 720×1520 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की IPS LCD वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले से तैयार किया जाएगा। रियलमी C35Y बजट स्मार्टफोन में एंड्राइड v12 ओएस के साथ 12nm Unisoc T616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस किया जाएगा।
Realme C35Y का कैमरा और बैटरी
रियलमी C35Y न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन में पीछे की साइड एलइडी फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरे नजर आएंगे। यह तीन कैमरे 50 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के होंगे। इसी के साथ में Realme C35Y का फ्रेंड वाला कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलेगा। रियलमी के इस अपकमिंग बजट हैंडसेट में USB Type-C चार्जर वाली 5050mAh की बैटरी का पावर दिया जाएगा।
Realme C35Y की रिलीज डेट और कीमत
लीक हुई रिपोर्ट की माने तो Realme C35Y के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट कि भारतीय मार्केट में कीमत लगभग 12490 रुपए के आसपास हो सकती है। इसके साथ ही Realme C35Y की रिलीज डेट को लेकर ऐसी अफवाह है की यह बजट सेगमेंट स्मार्टफोन इसी महीने 26 जून 2023 को ऑफीशियली लांच किया जाएगा। हालांकि रियलमी कंपनी ने अभी तक रियलमी C35Y न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की कोई खबर लीक नहीं की है।