मार्केट में धूल उड़ाने जल्द आ रहा विवो का नया VIVO V29 स्टाइलिश स्मार्टफोन, 6GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे से होगा लेंस, देखें कीमत

Whatsapp Channel
Telegram channel

VIVO V29: विवो कंपनी के एक और स्टाइलिश स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं जिसका नाम VIVO V29 होगा। यह फोन बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ में इसी महीने लांच किया जाने वाला है। विवो के इस न्यू हैंडसेट में 6GB रैम होगी. 32MP फ्रंट कैमरा होगा और साथ ही 4500 एमएच की धाकड़ बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त भी VIVO V29 के अंदर काफी शानदार फीचर्स दिए जाने वाले हैं तो आओ जान लेते हैं इसके बारे में;

VIVO V29 के संभावित फीचर्स

विवो के इस न्यू फोन में दमदार प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। इस नए फोन में 256GB तक बढ़ाई जाने वाली 128GB इंटरनल स्टोरेज और साथ में 6GB रैम के साथ आएगा। VIVO V29 स्मार्टफोन में 1080 x 2408 pixels रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाने वाली है। Touchscreen कैपेसिटी के साथ में 406 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और पंच होल डिस्पले होगी। Funtouch OS पर आधारित v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वीवो का न्यू फोन वर्क करने वाला है।

VIVO V29 का शानदार कैमरा

विवो के इस अट्रैक्टिव लुक स्मार्ट फोन में एलईडी प्लेस और ऑटोफोकस के साथ 4 कैमरा सेटअप मिलने वाले हैं। जिसमें 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का Ultra-wide. 2 मेगापिक्सल का मेक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल किया जाने की संभावनाएं हैं। सामने की साइड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सूटर कैमरा स्मूथ पिक्चर खींचने के लिए दिया जा सकता है।

VIVO V29 की बैटरी

विवो प्रांत के न्यू स्मार्टफोन VIVO V29 में पावर देने के लिए 4500 एमएच की बैटरी का इस्तेमाल होगा। साथ ही इसे जल्दी से चार्ज होने वाले चारजर से जोड़ा जाएगा। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और लाउडस्पीकर जैसे पावर फुल फीचर्स का सपोर्ट भी दिया जाने वाला है।

लॉन्चिंग डेट और कीमत

हालांकि कंपनी की ओर से अभी यह तय नहीं हुआ है की VIVO V29 स्टाइलिश स्मार्टफोन को किस दिन लांच किया जाएगा। लेकिन अफवाहों की माने तो यह फोन 14 जून को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया जाएगा। साथ ही अगर बात करें विवो के इस पावरफुल हैंडसेट की कीमत की तो. VIVO V29 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज बेस वैरीअंट की कीमत लगभग 25990 रुपए के आसपास रखी जाने वाली है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment