Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO S16 5G: अगर आप भी विवो के स्मार्टफोन पसंद करने वालों में से एक हैं. तो हम आपको बता दें किसी वो कंपनी अपना एक और नया VIVO S16 5G शानदार स्मार्टफोन भारत में जल्द ही पेश करने वाली है। VIVO S16 में कंपनी 8GB रैम, USB OTG सपोर्ट, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 प्रोसेसर के अलावा और भी बेहतरीन फीचर्स देने वाली है। तो आइए विवो के नए 5जी फोन में क्या-क्या खासियत होगी इसके बारे में जानते हैं?
VIVO S16 5G कि खासियत
विवो के इस न्यू 5G हैंडसेट में HDR 10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का पंच होल अमोलेड डिस्पले दिया जा सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का होने वाला है। यह फोन ओरिजन ओवैस एंड्राइड v13 पर आधारित होने के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। VIVO S16 5G मैं प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।
VIVO S16 5G का कैमरा
विवो एस16 स्मार्टफोन में रिंग एलइडी फ्लैश, ऑटोफोकस, CMOS इमेज सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद मिल जानें की उम्मीद है। VIVO S16 5G का सेल्फी सूटर कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है जोकि ड्यूल एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ आ सकता है।
VIVO S16 5G की बैटरी लाइफ
VIVO S16 5G फोन को पावर देने के लिए इसमें 4600mAh कैपेसिटी वाली एक तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल मौजूद हो सकता है। ये फोन 64W के फ्लैश क्विक चार्जर से चार्ज होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो का दावा है कि यह अपकमिंग फोन मात्र 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो पाएगा।
VIVO S16 5G की कीमत और लॉन्च डेट
विवो के इस न्यू फोन को लेकर काफी अफवाह लीक हो रही है और उनमें बताया जा रहा है. कि इस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लगभग 26690 रुपए की कीमत के आसपास में पेश कर सकते हैं। साथ ही इसे ब्लैक ग्रीन और ग्रेडियंट कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है। VIVO S16 5G की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।