Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Vivo Y95: मशहूर शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर बंपर डील ऑफर की सेल चल रही है। इस सेल में विवो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Vivo Y95 स्मार्टफोन को बहुत ही तगड़ा डिस्काउंट के साथ मात्र 717 रुपए में खरीदने का बढ़िया अवसर मिल रहा है। अगर आप भी एक बहुत सस्ते में तगड़ा फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका होगा। तो आइए जान लेते हैं कि आप कैसे Vivo Y95 स्मार्टफोन को इतनी कम प्राइस में खरीद सकते हैं?
Vivo Y95 स्मार्टफोन की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप विवो वाई 95 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले हैंडसेट को किसी मार्केट से खरीदते हैं तो इसकी कीमत 18,000 रुपए बताई जाती है। लेकिन यदि आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं तो इस पर 17% की छूट के बाद मात्र 15,000 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा यदि आप इस फोन को EMI से ऑर्डर करना चाहते हैं. तो वीवो का यह 4GB रैम वाला फोन मात्र 717 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। Vivo Y95 को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI ऑर्डर पर 1500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल जाती है।
यहां से खरीदें: Vivo Y95
Vivo Y95 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
विवो वाई95 में Halo फुल व्यू डिस्प्ले के साथ 6.22 इंच की टच स्क्रीन कैपेसिटी वाली HD+. डिस्पले दी जाती है जिसका रेजोल्यूशन 1520×720 पिक्सेल्स का होता है। अगर बात करें Vivo Y95 स्मार्ट फोन के प्रोसेसर की तो इसे क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 439 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फन टच 4.5 OS एंड्राइड v8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित. इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 256GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ भारत आ रहा VIVO का ब्यूटीफुल स्मार्टफोन, कीमत होगी सब के बजट में
इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कहां पीछे वाली साइड कैमरा फेस ब्यूटी, पैनोरमा, लाइव फोटोस, पोर्ट्रेट मोड, HDR, AR स्टिकर आदि फीचर्स के साथ आता है। Vivo Y95 स्मार्टफोन में सामने वाली तरफ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा सपोर्ट मौजूद होता है। अगर बात करें इसकी बैटरी की तो इसे 4030mAh की लिथियम आयन बैटरी से पावर्ड किया गया है। विवो वाई95 में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।