Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO V29 Lite: अगर आप भी एक वीवो के यूजर्स है. तो आपके लिए एक विवो कंपनी एक बहुत ही अच्छा तोहफा लेकर आने वाली है। दरअसल विवो कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नए VIVO V29 Lite पावरफुल स्मार्टफोन पर वर्क कर रही है। इस फोन को एक बजट कीमत में पेश करने की संभावना है। इस वीवो फोन में 5G सपोर्ट के साथ 8GB रैम और स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। तो चलिए वीवो V29 लाइट के सभी संभावित फीचर्स को बारीकी से जानते हैं।
VIVO V29 Lite के स्पेसिफिकेशंस
अगर बात करें विवो के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो. इस फोन में कंपनी 6.78 इंच की पंच होल AMOLED डिस्पले देने वाली है। इसी के साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट. 388 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी 90.48% स्क्रीन टो बॉडी रेशों मिलने की संभावना है। VIVO V29 Lite फोन में बेहतरीन लुक के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें Funtouch OS कस्टम यूआई पर आधारित एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल देखा जा सकता है। इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में एंट्री ले सकता है।
VIVO V29 Lite का कैमरा और बैटरी
इस न्यू फोन में डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश मोड के साथ पीछे की साइड में 64 मेगापिक्सल (f/1.79 Aperture) का मुख्य कैमरा 2 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) मैक्रो कैमरे और 2 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) डेप्थ कैमरे के साथ जोड़ा जा सकता है। VIVO V29 Lite का सामने वाला कैमरा 16 मेगापिक्सल (f/2.45 Aperture) के साथ देखा जा सकता है। इसके अन्दर 44 वोल्टेज के फास्ट चार्जर वाली 5000mAh की शानदार बैटरी मिलने की उम्मीद है।
VIVO V29 Lite की अपकमिंग डेट और कीमत
विवो V29 लाइट स्मार्टफोन की अपकमिंग डेट को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसे भारत में जून महीने के शुरुआती दिनों में पेश किया जा सकता है। आत्माओं की माने तो विवो V29 लाइट स्मार्ट फोन की कीमत लगभग 24,990 रुपए के करीब रखी जा सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से विवो के इस हैंडसेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है।