Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OnePlus Nord 3 5G: वनप्लस कंपनी के एक और शानदार स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G को कंपनी जल्द ही भारत में लेकर आ रही है। इस Phone में कंपनी काफी दमदार फीचर्स देने वाली है। वनप्लस के इस कमिंग 5G फोन में फास्ट चार्ज होने वाली 5000mAh बैटरी, पावरफुल मीडियाटेक प्रोसेसर और 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एंट्री करेगी। तो चलिए जानते हैं OnePlus Nord 3 5G के सभी स्पेसिफिकेशंस को।
OnePlus Nord 3 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस वनप्लस Smartphone में 6.74 इंच एमोलेड पंच होल डिस्पले दी जाने वाली है। के साथ ही 120Hz रिफ्रेश Rate. 1240×2772 पिक्सल रेजोल्यूशन और 451 पीपीआई पिक्सल Density दी जाने की संभावना है। 1+ के इस 5G फोन में 8GB LPDDR5X रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। यह न्यू हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 MT6983 Processor पर कार्य करेगा. जोकि ऑक्टा कोर होगा। OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मिलेगा।
OnePlus Nord 3 5G का बैटरी और कैमरा
वनप्लस के नए फोन में OIS और IMX890, Exmor-RS CMOS Sensor के साथ 64 मेगापिक्सल का Primary कैमरा. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कोट 2 मेगापिक्सल का Macro कैमरा सपोर्ट देखा जाएगा। साथ ही 1 प्लस के इस 5G फोन में 16 मेगापिक्सल का Front Camera मिलने वाला है। अगर बात करें इसके बैटरी लाइफ की तो. इसमें 80W Super VOOC फास्ट चार्जर वाली 5000mAh की धमाकेदार बैटरी होने वाली है।
OnePlus Nord 3 5G कीमत और लॉन्च डेट
हाल ही में लीक हुई अफवाहों से मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus Nord 3 5G. के 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वेरिएंट की MRP. 27,999 रुपए के करीब रखे जाने पर अफवाह है। इसके साथ ही 1 प्लस के इस नए 5G हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट के बारे में ऐसी उम्मीदें हैं. कि इसे कंपनी 21 जून 2023 को इंडिया में उपलब्ध करवाएगी।