Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Vivo V23 Pro 5G: अगर आप भी विवो का 12GB रैम वाला फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो हम आपको बता दें कि अमेजॉन पर विवो V23 Pro 5G के 12GB रैम वाले मॉडल को 8000 रुपए के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इसके अलावा इस फोन पर काफी तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। तो चलिए विवो V23 Pro 5G पर मिल रहे सभी ऑफिस को डिटेल में जानते हैं:
Vivo V23 Pro 5G पर डिस्काउंट
Vivo V23 Pro 5G के 12GB रैम/256GB स्टोरेज मॉडल की मार्केट में असली MRP 44,999 रखी गई है। लेकिन अमेजॉन पर इसे 16% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है. जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 37,699 रुपए रखी गई है। विवो V23 Pro 5G के इस मॉडल को यदि आप HDFC क्रेडिट कार्ड. डेबिट कार्ड से लेनदेन करते हैं तो 10% की अतिरिक्त छूट भी मिल जाती है। और साथ ही HDFC केस पर क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर पर तत्काल 250 रुपए का डिस्काउंट मिलता है।
यहां से खरीदें: Vivo V23 Pro 5G
Vivo V23 Pro 5G पर ऑफ़र्स
यदि आपके पास कोई पुराना मोबाइल है जिसे आप बदली कराकर विवो का यह 12GB रैम वाला नया फोन खरीदना चाहते हैं. तो आपके पुराने वाले स्मार्टफोन मॉडल पर 22500 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इतना डिस्काउंट अमेजॉन आपके पुराने वाले मॉडल की कंडीशन को देख कर देगा। इसके अलावा यदि आप 256 जीबी स्टोरेज वाले इस मॉडल को EMI पर खरीदना चाहते हैं. तो विवो V23 Pro 5G को मात्र 1801 रुपए की मंथली EMI किस्त पर खरीद सकते हैं।
Vivo V23 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.56 इंच (16.66 cm) की 2376×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले दी गई। जब बात आती है इस पावरफुल फोन के प्रोसेसर की तो इसे पावर देने के लिए. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 12GB रैम, 256GB स्टोरेज मॉडल में आने वाला विवो V23 Pro 5G स्मार्टफोन, एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग के लुक को खदेड़ने आया VIVO का 64MP कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स देख सैमसंग की होगी बोलती बंद
सामने वाली साइड में 108 मेगापिक्सल AF मेगापिक्सल कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मेक्रो कैमरा अवेलेबल मिलता है। Vivo V23 Pro 5G के फ्रंट साइड में डुएल टोन स्पॉटलाइट फ्लैश के साथ. 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप अवेलेबल मिल जाता है। Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन में 44w फ्लैश चार्जर के साथ 4300mAh की एक लार्ज बैटरी कनेक्ट की गई है।