Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Redmi K50i 5G: पावरफुल मोबाइल खरीदने का है अगर प्लान तो आज ही अमेजॉन से खरीद ले रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन को। Redmi K50i 5G को अमेजॉन पर 11 हज़ार रुपए से भी अधिक की छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना मोबाइल है, तो उसे एक्सचेंज कराकर इस फोन की कीमत और भी कम करा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं रेडमी के इस 6GB रैम मॉडल में आने वाले फोन पर क्या-क्या ऑफर दिए जा रहे हैं?
Redmi K50i 5G पर डिस्काउंट
रेडमी कंपनी के इस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की भारतीय बाजार में कीमत 31,999 रुपए है। लेकिन जब आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं तो इस पर 34% का डिस्काउंट के बाद. मात्र 20,999 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स के तहत जब आप रेडमी K50i 5G फोन को, ICICI क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते हैं. तो ₹1000 और HSBC कैशबैक कार्ड लेन-देन पर 250 रुपए की तुरंत छूट दी जा रही है।
यहां से खरीदें: Redmi K50i 5G
Redmi K50i 5G पर ऑफर्स
अगर आपके पास Redmi K50i 5G फोन को खरीदने के अभी इतने पैसे नहीं है. तो अमेजॉन से इसे मात्र 1003 रुपए प्रतिमाह की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं यदि आपके पास कोई पुराना सेकंड हैंड फोन पड़ा हुआ है। तो आप इस पुराने वाले फोन को अमेजॉन पर अदला बदली करके 19949 रुपए तक की एक्सचेंज छूट पा सकते हैं। जिसके बाद Redmi K50i 5G फोन की कीमत लगभग 1050 रुपए रह जाएगी।
Redmi K50i 5G के फीचर्स
इस रेडमी हैंडसेट में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच FHD+ 144Hz Fluid, Dolby Vision डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। फोन में 7 स्टेज डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ 1 बिलियन रंगो का निर्माण करने की पावर है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें 5nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। Redmi K50i 5G फोन एंड्राइड Q 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
यह भी पढ़ें: अमेजॉन पर आई ऑफर्स की बाढ़, मात्र 1138 रुपए में मिल रहा Redmi का 16MP फ्रंट कैमरा और 6GB रैम वाला शानदार स्मार्टफोन,
Redmi K50i 5G का कैमरा और बैटरी
इसमें शानदार तस्वीरें खींचने के लिए पीछे वाली साइड 64 मेगापिक्सल ISOCELL मुख्य सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद मिल जाता है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट वाला कैमरा दिया जाता है। अगर बात करें Redmi K50i 5G की बैटरी पावर की तो इसमें बिना रुके पूरे दिन चलने वाली 5080mAh की बैटरी दी गई है। 67W का इनबॉक्स टर्बोचार्जर बैटरी को पल भर में चार्ज कर देता है।