Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO V21E: फ्लिपकार्ट की लिमिटेड टाइम डील में विवो के VIVO V21E धांसू फोन को इसकी ओरिजिनल MRP से बहुत ही सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। साथ ही इसमें चुनिंदा बैंक ऑफर और ईएमआई ऑफर भी शामिल किए गए हैं। अगर आप कम बजट में एक अच्छा फोन खरीदना चाह रहे हैं तो विवो V21E आपके लिए अच्छा कौन होगा। विवो के इस फोन में 64GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी दी जाती है। आइए जानते हैं विवो V21E के ऑफर्स को डिटेल में।
VIVO V21E पर डिस्काउंट
अगर आप अपने आसपास की स्थिति किसी मोबाइल शोरूम में विवो V21E के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट्स खरीदने जाते हैं तो इसकी ओरिजिनल कीमत 16,990 रुपए बताई जाती है लेकिन फ्लिपकार्ट इसे 24% डिस्काउंट के बाद मात्र 12,899 रुपए में खरीदने का सुनहरा अवसर दे रहा है। VIVO V21E स्मार्टफोन को DBS बैंक क्रेडिट कार्ड, AU बैंक क्रेडिट कार्ड और Yes बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10% की तुरंत छूट दी जाती है।
VIVO V21E पर ऑफर्स
इतना ही नहीं विवो के इस 3GB रैम वाले फोन को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। VIVO V21E को EMI पर खरीदने के लिए आपको हर महीने 454 रुपए की ईएमआई किस्त चुकानी होगी। इसके अलावा विवो के इस हैंडसेट को KOTAK क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन करने से 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
VIVO V21E के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.51 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल्स का होता है। इस फोन में 2.4 गीगाहर्टज क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। VIVO V21E स्मार्टफोन Android Q11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
अगर बात करें इसके कैमरा फीचर्स की तो विवो के इस 3GB रैम वाले हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा पीछे की साइड में देखने को मिल जाता है। VIVO V21E में 5000mAh कैपेसिटी वाली धाकड़ बैटरी दी गई है जोकि यूएसबी केबल से कनेक्ट होती है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE, 4G LITE जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया जाता है।