Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Honor X40 Max 5G: होनर कंपनी अपने अपकमिंग Honor X40 Max 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है। कि इस होनर के फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा होने की संभावना है। इसके साथ ही 8GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000 प्लस MT6889 प्रोसेसर दिया जा सकता है। चलो जानते हैं इसकी कीमत भारत में क्या रहने वाली है और इसके अन्य फीचर्स के बारे में।
Honor X40 Max 5G के स्पेसिफिकेशन
इस अपकमिंग फोन में 371 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 7.09 इंच की फूल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन हो सकता है। एस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 और 91.2% बॉडी रेश्यो मिल सकता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000 Plus MT6889 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है यह फोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। होनर के इस कमिंग हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
Honor X40 Max 5G के कैमरा परफॉर्मेंस
बात की जाए इसके कैमरा परफॉर्मेंस के तो इसमें 64 मेगापिक्सल का F/1.8 अपर्चर वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा हो सकता है 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होने की संभावना है 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा पिया जा सकता है। होनर के फोन में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Honor X40 Max 5G की बैटरी क्वालिटी
4500mAh की बैटरी दी गई है जिसको 67 वोल्टेज और चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है कनेक्टिंग के लिए Wi-Fi, USB Type-C, GSM, ऑडियो जैक 3.5mm, ड्यूल सिम कार्ड, GPS, ब्लूटूथ v5.3 दिया जा सकता हैं।
Honor X40 Max 5G लॉन्चिंग डेट और कीमत
अपकमिंग स्मार्टफोन को जून महीने में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है वह इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 24,990 रुपए बताया जा रहा है लेकिन इसकी अभी तक रियल प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है यह एक लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार है।