Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OnePlus V Fold: अब वनप्लस कंपनी भी अपना खुद का फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रही है वनप्लस का यह स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजारों में नजर आने लग जाएगा। क्योंकि वनप्लस कंपनी इस फोल्डेबल स्माटफोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। इस फोल्डेबल स्माटफोन में 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही पंच होल डिस्पले दी जा सकती है। चलो जा लेते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में।
OnePlus V Fold के स्पेसिफिकेशन
इस फोल्डेबल स्माटफोन में 1080×3200 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 8.3 इन्च की फूल एचडी+ AMOLED पंच होल डिस्पले दी जा सकती है। 407 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। Android V12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है।
OnePlus V Fold के कैमरा परफॉर्मेंस
ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है। 50 मेगापिक्सल का F/2.1 अपर्चर के साथ मेन कैमरा मिल जाता है। 8 मेगापिक्सल का F/2.2 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा लेंस हो सकता है। 2 मेगापिक्सल का F/2.1 अपर्चर के साथ मैक्रो कैमरा होने की संभावना है। फोल्डेबल स्माटफोन के सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का F/2.0 अपर्चर के साथ सेल्फी खींचने के लिए कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: अब मार्केट में बढ़ेगी रौनक, गूगल ला रहा है 12GB रैम वाला फोल्डेबल Google Pixel Fold स्मार्टफोन
OnePlus V Fold की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोल्डेबल स्माटफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की Li-Polymer बैटरी हो सकती है जिसको 65 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोल्डेबल फोन को कनेक्ट करने के लिए वाईफाई, GSM+GSM, ड्यूल सिम कार्ड, NFC, ऑडियो जैक, USB Type-C, ड्यूल सिम कार्ड, ब्लूटूथ V5.3 दिया जा सकता है।
OnePlus V Fold की कीमत और लॉन्चिंग डेट
वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन की कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 98,290 रुपए रखी गई है। इस फोन की लॉन्चिंग डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है लेकिन ली कोई रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन जून महीने में लॉन्च होने की संभावना है।