अब मार्केट में बढ़ेगी रौनक, गूगल ला रहा है 12GB रैम वाला फोल्डेबल Google Pixel Fold स्मार्टफोन

Whatsapp Channel
Telegram channel

Google Pixel Fold: गूगल भी अब अपना खुद का फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च करने जा रहा है। बताया जा रहा है। कि गूगल बहुत अपना फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर सकता है। कोई रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। इस शानदार स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की प्राइस भी लीक हो चुकी है तो चलिए जान लेते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में और इसकी कीमत के बारे में।

Google Pixel Fold के स्पेसिफिकेशन

इस गूगल के फोल्डेबल स्माटफोन मैं 7.6 इंच फूल HD+ OLED पंच होल डिस्पले मिलने की उम्मीद है। 1840×2208 पिक्सल्स रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits ब्राइटनेस हो सकती है। बात की साइज के प्रोसेसर की है तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकता है। 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Google Pixel Fold
Google Pixel Fold

Google Pixel Fold कैमरा फीचर्स

गूगल ने इसमें 48 मेगापिक्सल का f/1.7 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा दिया है 10 मेगापिक्सल का f/2.2 Aperture के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है और 10 मेगापिक्सल का f/3.0 Aperture के साथ टेलिफोटो कैमरा लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी खींचने के लिए सामने की तरफ 10 मेगापिक्सल का f/2.2 Aperture के साथ सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart की धाकड़ डील जिसमें मिल रहा है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Google Pixel 6A मात्र 992 रुपए में।

Google Pixel Fold की बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन में 30 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4821mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ V5.2, USB Type-C, ड्यूल सिम, GPS, ऑडियो जैक USB Type-C, GSM आदि सब मिल सकता है।

Google Pixel Fold कीमत और लॉन्चिंग डेट

गूगल के इस शानदार दिखने वाले स्मार्टफोन को गूगल मई महीने में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है माना जा रहा है कि गूगल का यह फोल्ड फोन 145,690 रुपए के अंदर लांच हो सकता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment