Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Gmail Ads: लगता है कि जीमेल बहुत जल्द पेड़ हो जाएगी। हम आपको बता दें कि जीमेल पर पहले से ही कुछ ऐड चलते थे। लेकिन कंपनी ने दावा किया है। की अब जीमेल पर पहले से ज्यादा ऐड दिखाई देंगे। लगता है जीमेल कंपनी ज्यादा से ज्यादा ऐड दिखा कर कमाई करना चाहती है। यह एक यूट्यूब और गूगल की तरह सर्विस है। जिसमें लोगों को Ads दिखाए जाते हैं। जिस प्रकार आप यूट्यूब पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। उसी तरह आपको ईमेल पर भी विज्ञापन {Ads} नहीं देखने के लिए मंथली का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
Gmail Ads कहा दिखाई देंगे
यह Ads आपको जीमेल लिस्ट के बीच में दिखाई देंगे। कई सारे यूजर्स को जीमेल देखने में असुविधा का सामना करना पड़ा है। तो उन्होंने जीमेल को शिकायत दर्ज कराई है। यह न्यू फीचर्स यूजर्स के लिए चिंता का विषय बन रहा है। इस प्रकार की शिकायत है की बीच-बीच में ऐड होने की वजह से यूजर्स को जीमेल पढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है।
Gmail ने पिछले हफ्ते से ही जीमेल वेब और मोबाइल ऐप दोनों ही जगह पर ऐड दिखाना स्टार्ट कर दिया है। हम आपको बता दें कि पहले जीमेल पर विज्ञापन टॉप बॉटम पर दिखाई देते थे वह भी बहुत कम जिससे यूजर्स को कोई भी दिक्कत नहीं होती थी और किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था लेकिन अब जीमेल उन एड को जीमेल लिस्ट में दिखाना स्टार्ट कर रहा है जिससे यूजर्स को बड़ी दिक्कत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Gmail Account कैसे बनाएं Free Gmail Sign Up Login 2023
थोड़े दिन पहले ही Gmail ने न्यू फीचर्स लॉन्च किया था जिसमें बताया था कि जीमेल पर यूजर्स को ब्लू चेकमार्क दिया जाएगा। अगर जीमेल कंपनी विज्ञापन दिखाना स्टार्ट करती है। तो जीमेल बहुत जल्द पेड़ हो सकता है। या तो आप विज्ञापन देखो या फिर जीमेल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिससे जीमेल पर विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे।