खरीदो 43 इंच Sony Bravia 4K Ultra HD स्मार्ट LED मात्र 2,054 रुपए में, थोक में बट रहा स्टॉक

Whatsapp Channel
Telegram channel

Sony Bravia LED: आजकल बच्चे होना पड़े टीवी देखना हर कोई पसंद करता है. ऐसे में अगर आप ही एक दमदार LED टीवी ढूंढ रहे हैं। तो आप 43 इंच Sony Bravia 4K Ultra HD स्मार्ट LED को खरीद सकते हैं। दरअसल इस स्मार्ट एलईडी पर अमेज़ॉन बहुत तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप इस LED को Amazon से खरीदते हैं तो बहुत कम कीमत में इसे खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस Sony Bravia LED TV पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

Sony Bravia LED पर डिस्काउंट

Sony Bravia 4K Ultra HD
Sony Bravia 4K Ultra HD

सोनी ब्रांड की इस Sony Bravia 4K Ultra HD स्मार्ट LED को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो यह आपको 69,900 रुपए की मिलती है। लेकिन अगर आप इसे ऐमेज़ॉन से खरीदते हैं तो इस LED पर 38% का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि आप इसे यानी कि आप इसे मात्र 42,990 रुपए की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इस LED को खरीदते समय ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो 2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यहां से खरीदें: Sony Bravia 4K Ultra HD

Sony Bravia LED पर ऑफर्स

इसके अलावा सोनी कंपनी की एलईडी टीवी को अगर आप ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऐमेज़ॉन पर पर मंथ 2054 रुपए की ईएमआई किस्त पर भी खरीद सकते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना एलईडी टीवी पड़ा है तो आप उसे एक्सचेंज करवाकर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,520 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Super AMOLED डिस्प्ले के साथ BeatXP Unbound NEO स्मार्टवॉच मिल रही मात्र 97 रुपए की फटाफट उठाए इस ऑफर का लाभ।

Sony Bravia 4K Ultra HD LED के स्पेसिफिकेशंस

सोनी कंपनी के इस एलईडी में आपको 43 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. हाई ब्राइटनेस के साथ 60 एचजेड रिफ्रेश रेट और 3840×2160px रेजोल्यूशन मिल जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें X1 4K प्रोसेसर का उपयोग किया गया। Dolby ऑडियो साउंड कॉन्फ़िगरेशन के साथ दो स्पीकर दिए जाते हैं। नेटफ्लिक्स, Amazon प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे एप्स का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के तौर पर 2 यूएसबी पोर्ट, Wi-Fi, Internet आदि फीचर्स दिए जाते हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment