Super AMOLED डिस्प्ले के साथ BeatXP Unbound NEO स्मार्टवॉच मिल रही मात्र 97 रुपए की फटाफट उठाए इस ऑफर का लाभ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

BeatXP Unbound NEO: ये शानदार दिखने वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच पर अमेजॉन की तरफ से शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टवॉच में सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है। क्या आप भी स्मार्टवॉच पहनना पसंद करते हैं। तो Amazon आपके लिए शानदार डील लेकर आया है। जिस पर 75% डिस्काउंट के साथ यह स्टाइलिश स्मार्टवॉच आपकी हो सकती है। और इसके अलावा आपको इसमें EMI ऑफर और बैंक ऑफर अलग से दिए जा रहे हैं तो चलो जानते हैं इस स्मार्टवॉच के बारे में।

BeatXP Unbound NEO स्मार्टवॉच पर 75% डिस्काउंट

ये स्टाइलिश घड़ी मार्केट में काफी महंगे बेची जा रही है लेकिन अमेजॉन पर आपको ये कॉलिंग स्मार्टवॉच 75% डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपए में दी जा रही है। वैसे तो उसकी मार्केट प्राइस 8,000 रुपए है। इसके साथ ही आप इस पर ₹200 का कूपन पा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच पर आपको बैंक ऑफर के तहत यदि आप HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको 5% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें 12 मंथ की वारंटी दी गई है।

यहां से खरीदें: BeatXP Unbound NEO

BeatXP Unbound NEO स्मार्टवॉच पर EMI ऑफर

BeatXP Unbound NEO
BeatXP Unbound NEO

इस सुपर अमूल डिस्प्ले वाली स्मार्ट वॉच को आप ईएमआई पर भी खरीद कर अपनी बना सकते हैं। लेकिन आपको हर महीने ₹97 की ईएमआई किस्त भरनी होगी। यदि आप इस स्मार्टवॉच की EMI को Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आप को कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है। आप इस स्मार्टवॉच को 3 महीने की EMI या 6 महीने की EMI पर खरीद सकते हो।

यह भी पढ़ें: मात्र ₹82 में खरीदें, New Fastrack Reflex Beat+ दमदार स्मार्टवॉच, Amazon दे रहा तगड़ी छूट

BeatXP Unbound NEO स्मार्टवॉच के फीचर्स

इस स्मार्ट वॉच में 1.8 इंच की Full Touch सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है। 368×448 रेजोल्यूशन मिल जाता है। 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। 100+ स्पोर्ट्स मोड और 100+ क्लाउड बेस्ट Watch Faces का सपोर्ट मिलता है। हेल्थ को ध्यान में रखते हुए इस वॉच में SpO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लिप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में वन टैब ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इस स्मार्ट वॉच के 3 से 5 दिन बैटरी लाइफ दी गई है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment