Whatsapp Channel |
Telegram channel |
New Fastrack Reflex Beat+ : अगर आप एक कम कीमत में आने वाली स्टाइलिश और दमदार स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं, तो आज की यह दिल आप लोगों के लिए बहुत खास होने वाली है। दरअसल, अमेजॉन पर एक सेल चल रही है जिसमें 500 की ब्राइटनेस और 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज वाली New Fastrack Reflex Beat+ पर बहुत तगड़ी छूट दी जा रही है। तो चलिए, इस नई रिफ्लेक्स बीट प्लस स्मार्टवॉच पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
New Fastrack Reflex Beat+ पर तगड़ा डिस्काउंट
हम आपको बता दें कि अगर आप न्यू फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट प्लस दमदार स्मार्टवॉच को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो आपको इसकी असली कीमत 3,495 रुपए बताई जाएगी, वहीं अगर आप इस वॉच को अमेजॉन से Purchase करते हैं तो आपको इस दमदार वॉच पर 52% का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि 3,495 रुपए की कीमत में आने वाली इस वॉच को आप केवल 1,695 रुपए की कीमत में खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं।
New Fastrack Reflex Beat+ : EMI ऑफर
इसके साथ ही अगर आप इस नई फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट प्लस वॉच को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 1 साल की मात्र ₹82 नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इस वॉच को आप अमेजॉन पर इनविजिबल ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट प्लस वॉच को खरीदते समय बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इस पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Lenovo Tab Yoga 11: 7500mAh पावरफुल बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला लेनोवो का यह टेबलेट मिल रहा मात्र 1221 रुपए में, फटाफट जान
लें इस धमाकेदार डील के बारे में
New Fastrack Reflex Beat+ के स्पेसिफिकेशंस
इस Fastrack Reflex Beat+ वॉच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट और 500nits की ब्राइटनेस के साथ 1.69 इंच की अल्ट्रा व्यू डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। इस वॉच मे कई अद्भुत रंग शामिल किए गए हैं जिससे यह वह आपकी कलाई में बहुत अच्छी और आकर्षक दिखाई देती है। इस फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट प्लस वॉच में पानी और धूल मिट्टी से बचाव के लिए वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिलती है।
New Fastrack Reflex Beat+ अन्य फीचर्स
अगर बात करें इस वॉच की अन्य फीचर्स की तो इसमें आपको लिथियम आयन पॉलीमर की एक तगड़ी बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड, 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज का सपोर्ट मिल जाता है। इस वॉच में आपको नोटिफिकेशन चेक करने की अनुमति, कॉल करने या उठाने की अनुमति भी मिल जाती है। फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट प्लस वॉच में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए SpO2 मॉनिटर, हर्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकिंग और Women हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है।