Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo IdeaPad 3: क्या आप भी एक पतला और हल्का लैपटॉप ढूंढ रहे हैं जो दमदार परफॉर्मेंस देता हो। तो आज हम आपके लिए Lenovo IdeaPad 3 शानदार लैपटॉप लेकर आए हैं जो काफी हल्का भी है और पतला भी है। Lenovo IdeaPad 3 लैपटॉप को अमेजॉन से खरीदने पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके साथ ही इस लैपटॉप को ईएमआई पर खरीदने और पुराना प्रोडक्ट एक्सचेंज करवाने का भी मौका दिया जा रहा है। आइए जानते हैं लेनोवो के लैपटॉप पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।
Lenovo IdeaPad 3 पर डिस्काउंट
लेनोवो IdeaPad 3 लैपटॉप 8GB रैम और 512 SSD हार्ड डिस्क के साथ आता है. इसकी मार्केट में असली कीमत 59,890 रुपए है। जबकि अमेजॉन इसे 33% डिस्काउंट के साथ 39,990 रुपए में बेच रहा है। यानी कि आपको इस लैपटॉप पर 20,000 रुपए तक की भारी छूट मिल रही है। इस लैपटॉप को खरीदने के लिए अगर आप HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करते हैं तो 5% का डिस्काउंट अलग से मिल जाता है।
यहां से खरीदें: Lenovo IdeaPad 3
Lenovo IdeaPad 3 पर ऑफर्स
अगर आप लेनोवो IdeaPad 3 लैपटॉप को एक साथ पूरे पैसे देकर नहीं खरीद सकते हैं तो आप इसे EMI के जरिए भी खरीद कर घर ले जा सकते हैं। IdeaPad 3 लैपटॉप को प्रति महीना 1,911 रुपए की ईएमआई किस्त चुका कर भी खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त ग्राहक अपना पुराना प्रोडक्ट एक्सचेंज भी करवा सकते हैं पुराने प्रोडक्ट के एक्सचेंज पर 13,500 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। Lenovo IdeaPad 3 लैपटॉप को अमेजॉन से प्लेटिनम ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पहली बार अमेजॉन पर इतना सस्ता मिल रहा है Lenovo का यह लैपटॉप, मात्र 1,000 रुपए में अमेजॉन से ऐसे खरीदें
Lenovo IdeaPad 3 के फीचर्स
लेनोवो के इस लैपटॉप में 1920x1080px रेजोल्यूशन और 220Nits ब्राइटनेस वाली 15.6 इंच की FHD डिस्पले मिलती है। 11वीं जनरेशन पर आधारित इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप में 8GB तक रैम मिल जाती है जिसे 12 जीबी तक अपग्रेड कर सकते हैं 512GB SSD हार्ड डिस्क दी जाती है। लेनोवो का लैपटॉप विंडो 11 पर आधारित HOME 64 पर वर्क करता है। ग्राफिक्स के तौर पर इसमें इंटीग्रेटेड Intel UHD ग्राफ़िक्स भी दिया गया है।
Lenovo IdeaPad 3 में 45WH की शानदार बैटरी लाइफ मिलती है जो 7 घंटे तक बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह लैपटॉप 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाता है। 2x 1.5W स्टीरियो स्पीकर्स मिल जाते हैं. Dolby Audio साउंड कॉन्फ़िगरेशन मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो के लैपटॉप में ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी, HDMI जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।