Honor PAD X8: 20,999 रुपए का टेबलेट मिल रहा सिर्फ़ 10,999 रुपए में, फटाफट खरीद लो बार-बार नहीं आता ऐसा मौका

Whatsapp Channel
Telegram channel

Honor PAD X8: अगर बजट कम है और लंबी बैटरी लाइफ वाला टेबलेट खरीदना चाहते हैं तो होनर ब्रांड का यह टेबलेट आपके लिए एक बहुत शानदार तोहफा साबित हो सकता है। दरअसल Amazon पर होनर PAD X8 सुपर फास्ट टेबलेट हो आधी से भी कम कीमत में खरीदने का बढ़िया मौका दिया जा रहा है. अगर आप ही इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आइए पहले इसके सभी ऑफर्स को विस्तार से जान लेते हैं।

Honor PAD X8 पर शानदार डिस्काउंट

Honor PAD X8
Honor PAD X8

होनर ब्रांड का यह टैबलेट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरीअंट के साथ मार्केट में 20,999 रुपए में बेचा जाता है लेकिन अगर आप इस टेबलेट को मार्केट से न खरीदकर लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से खरीदते हैं तो Honor PAD X8 को 48% के बहुत तगड़े डिस्काउंट के साथ मात्र 10,999 रुपए में खरीदने का बहुत ही शानदार मौका दिया जा रहा है। Federal Bank डेबिट कार्ड से लेनदेन करने पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यहां से खरीदें: Honor PAD X8

Honor PAD X8 पर ऑफर्स

होनर पैड एक्स8 टेबलेट को 526 रुपए की प्रति महीना नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है यानी कि आपको हर महीने 526 रुपए की ईएमआई किस्त चुकानी होगी। पुराने प्रोडक्ट को एक्सचेंज करवाने पर बेहतरीन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यानी कि आप अपने पहले वाले पुराने टेबलेट को एक्सचेंज करवा सकते हैं और एक्सचेंज के बदले 10,200 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं यह डिस्काउंट आपके पुराने टेबलेट की हालत और मॉडल को देख कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 512GB हार्ड डिस्क और 7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आने वाला Lenovo IdeaPad 3 लैपटॉप हुआ 20,000 रुपए सस्ता, अभी करें आर्डर

Honor PAD X8 के स्पेसिफिकेशंस

इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इसमें 10.1 इंच की Honor फुल व्यू डिस्प्ले मिल जाती है.1920×1080 pixel रेजोल्यूशन स्क्रीन दी जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इस टेबलेट में ‎Mediatek MT8786 चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। Honor PAD X8 में 5 मेगापिक्सल का रीयर में कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट में कैमरा दिया जाता है। 5100mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे चार्ज करने के लिए 1U चार्जिंग केबल दी जाती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment