Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Redmi A2: मशहूर शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर Redmi A2 को एक बार फिर से बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस फोन के अंदर 5000mAh की बैटरी और पावरफुल ऑक्टा कोर प्रोसेसर के 2 साल की वारंटी शामिल किया गया है। अगर आप भी एक सस्ते में रेडमी का मोबाईल ढूंढ रहे हैं. तो यह डील आपके लिए एक बहुत ही तगड़ी डील होगी। आइए जानते हैं रेडमी A2 फोन की कीमत पर कितनी छूट दी जा रही है?
Redmi A2 स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट
रेडमी A2 का यह दमदार फोन 2GB रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ 8999 रुपए की कीमत में मार्केट में बेचा जा रहा है। लेकिन अगर कोई यूजर रेडमी A2 को अमेजॉन से खरीदता है तो 30% के डिस्काउंट पर उपलब्ध किया गया है। डिस्काउंट के बाद रेडमी A2 हैंडसेट की कीमत मात्र 6299 रुपए तय की गई है। बात करें बैंक ऑफर्स की तो HSBC कैशबैक कार्ड. क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन कर 5% की अतिरिक्त छूट मिल जाती है।
यहां से खरीदें: Redmi A2
Redmi A2 स्मार्टफोन बंपर ऑफर
बात करें ऑफर्स की तो इसे अमेजॉन से खरीद कर धमाकेदार एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाया जा सकता है। अगर आपके पास कोई ठीक-ठाक कंडीशन में मोबाइल पड़ा है. तो उसे अमेजॉन पर जमा करवाकर बदले में 5950 रुपए का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद रेडमी A2 की कीमत बेहद ही कम हो जाएगी। Redmi A2 के 2GB रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले इस वैरीअंट को प्रतिमाह 301 रुपए की ईएमआई किस्त पर भी दिया जा रहा है।
Redmi A2 के सभी स्पेसिफिकेशंस
रेडमी A2 फोन में 120Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्पले शामिल की गई है। साथ में स्क्रैच रेजिस्टेंट ग्लास के साथ 419 की पिक ब्राइटनेस और लेदर टेक्सचर फिनिश दी गई है। Redmi A2 ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G36 का इस्तेमाल दिया गया है। क्लीन एंड्राइड तेरा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने के साथ 7GB तक एक्सपेंडेबल की जा सकने वाली 2GB रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है।
अगर बात करें रेडमी A2 के इस वैरीअंट के कैमरा फीचर की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का टेबल पोट्रेट मॉड के साथ कैमरा दिया गया है। सामने वाली साइड में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट में फ्रंट कैमरा खुद की सेल्फी खींचने के लिए शामिल किया गया। रेडमी A2 फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W के फास्ट चार्जर से पल भर में चार्ज हो जाती है। 2+1 कार्ड स्लॉट और स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। इसके अलावा Redmi A2 पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है।