Whatsapp Channel |
Telegram channel |
iQOO Z7s 5G By Vivo: अगर पल भर में चार्ज होने वाली बैटरी और फ़्लैश चार्जर वाला फोन खरीदने की प्लानिंग में है। तो आइक्यू Z7s 5G By Vivo मक्खन जैसा स्मूथ चलने वाला स्मार्टफोन अमेजॉन पर बहुत ही सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। iQOO ब्रांड के इस फोन में 6GB रैम और अल्ट्रा ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। तो आइए फटाफट जान लेते हैं iQOO Z7s 5G By Vivo के सभी ऑफर्स को डिटेल में।
iQOO Z7s 5G By Vivo पर डिस्काउंट
दोस्तों जब आप iQOO ब्रांड के इस 5G फोन को बाजार या किसी शोरूम से खरीदते हैं तो इसकी असली कीमत ₹23,999 बताई जाती है। वही अमेजॉन इसे 21% के तगड़े डिस्काउंट पर मात्र 18999 रुपए की कीमत में खरीदने का सुनहरा अवसर दे रहा है। इतना ही नहीं जब कोई ग्राहक iQOO कंपनी के इस हैंडसेट को खरीदते समय ICICI Bank क्रेडिट कार्ड. डेबिट कार्ड का उपयोग करता है. तो फ्लैट 1000 रुपए की तत्काल छोटका लुफ्त उठा सकता है।
iQOO Z7s 5G By Vivo पर ऑफ़र्स
अगर कोई ग्राहक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन को EMI पर खरीदना चाहता है. तो अमेजॉन इसे मात्र 908 रुपए की ईएमआई पर भी दे रहा है। इसके अलावा अमेजॉन पर चल रही इस धमाकेदार डील में. पुराने मोबाइल को अदला-बदली कर आइक्यू Z7s 5G By Vivo फोन को खरीदा जा सकता है। पुराने मोबाइल के अगला बदली पर अमेजॉन 16850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है।
यहां से खरीदें: iQOO Z7s 5G By Vivo
iQOO Z7s 5G By Vivo के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.38 इंच FHD+ 90Hz अल्ट्रा ब्राइट AMOLED डिस्पले है। स्कॉट Xensation UP ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 1300nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। iQOO Z7s 5G By Vivo फोन में iP54 रेटिंग दी गई है। यह 5G मोबाइल 6nm स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर पर कार्य करता है। Funtouch OS 13 पर आधारित होने के साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट है। iQOO Z7s 5G By Vivo फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
iQOO Z7s 5G By Vivo का कैमरा और बैटरी
इसमें 44W के प्लस चार्जर वाली 4500mAh की लिथियम आयन धाकड़ बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। iQOO Z7s 5G By Vivo को मात्र 24 मिनट चार्ज करने पर 50% तक चार्ज हो जाता है। बात करें इस iQOO फोन के कैमरे की तो इसमें 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा स्टेबल कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का बुके कैमरा और फ्रंट वाली साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट शामिल किया गया है।