iQOO Z7i बजट सेगमेंट स्मार्टफोन कि सामने आई कीमत, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ इस दिन किया जाएगा लॉन्च, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Whatsapp Channel
Telegram channel

iQOO Z7i: स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO ने कुछ दिन पहले ही अपने नए स्मार्टफोन को पेश किया था। अब कंपनी अपने एक और स्मार्टफोन iQOO Z7i को पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट से बताया जा रहा है की iQOO कंपनी का यह न्यू फोन आईपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ मार्केट में दस्तक देगा। इसके अलावा इस बजट फोन में 5G का सपोर्ट और 128GB स्टोरेज दिए जाने की खबर सामने आई है। तो आइए इस आईक्यू Z7i फोन की खासियत को डिटेल में जानते हैं।

iQOO Z7i फोन की डिस्प्ले और प्रदर्शन

आइक्यू कंपनी के इस नए फोन में 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले 720×1600Px रेजोल्यूशन. 60 हर्टज रिफ्रेश रेट, 20:9 एस्पेक्ट रेशों, वॉटर ड्रॉप नोच बेजल डिस्पले दी जा सकती है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड v13 OS के सपोर्ट के साथ आ सकता है। आईक्यू Z7i अपकमिंग फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 1 TB तक एक्सपेंड होने वाली 128GB इंटरनल मेमोरी और 4GB रैम का सपोर्ट होगा।

iQOO Z7i का कैमरा और बैटरी

ये फोन 5G सपोर्ट के साथ मार्केट में तहलका मचा सकता है इसे पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की ताकतवर बैटरी का प्रयोग हो सकता है। जो कि 15 वोल्टेज के फास्ट चार्जर से चार्ज होने की क्षमता रखेगी। iQOO Z7i का कैमरा रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मिल सकता है। जो CMOS इमेज सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आ सकता है। स्वयं की फोटो खींचने के लिए iQOO Z7i मैं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा मिलने की उम्मीद है।

iQOO Z7i Price In India

4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज स्पेस वैरीअंट वाला अपकमिंग iQOO Z7i स्मार्टफोन लगभग 11390 रुपए की कीमत में दस्तक दे सकता है। अफवाहों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी से शानदार लुक स्मार्ट फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में अवेलेबल कराएगी।

iQOO Z7i Launch Date In India

iQOO Z7i स्मार्टफोन को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं सामने आ रही है। कंपनी के इस बजट से कमेंट स्मार्टफोन को लेकर ऐसी संभावना है. की इस फोन को कंपनी जुलाई महीने तक पेश कर सकती है। फिलहाल iQOO कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग तारीख की कोई घोषणा नहीं की है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment