Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme Pad X: यदि आप भी ऐसे किसी शानदार टेबलेट खोज रहे हैं। जो अच्छे क्वालिटी में हो तो अमेजॉन पर ऐसी ही कुछ टेबलेट है। जिसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। साथ में इसके प्रोसेसर भी बहुत ही शानदार दिया गया। तो चलो जानते हैं, इसके और अधिक स्पेसिफिकेशन और एक्सचेंज ऑफर के बारे में।
Realme Pad X पर ऑफर
यदि बात की जाए इसके शानदार ऑफर के तो आपको इसमें 33% डिस्काउंट के साथ आपको ऐमेज़ॉन 4GB रैम वाला रियल मी Pad X दे रहा है। मात्र 19,999 रुपए में यदि आप मार्केट में जाएंगे इस टेबलेट को खरीदने तो आपको यह टेबलेट 30,000 रुपए का दिया जाएगा। इस तरह से आप इस टेबलेट पर 10,000 रुपए बचा सकते हो
Realme Pad X पर EMI ऑफर
EMI ऑफर मैं आपको Realme Pad X दिया जा रहा है लेकिन आपको हर महीने 955 रुपए की नो कॉस्ट ईएमआई किस्त देनी होगी यह किस्त आप 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने में कंप्लीट करवा सकते हो। इसके साथ ही इसकी 1 साल की गारंटी भी दी गई है।
यहां से खरीदें: Realme Pad X
Realme Pad X पर एक्सचेंज ऑफर
रियल मी के इस टेबलेट पर आपको अमेजॉन की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। जिसमें आप अपना पुराने से भी पुराना टेबलेट एक्सचेंज करवा सकते हो। यह ऑफर निश्चित समय के लिए होते हैं। तो आप यदि कोई पुराना टेबलेट एक्सचेंज करवाते हो। तो आपको 18,500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। यानी कि आप नया टेबलेट 1,500 रुपए में ले सकते हो।
Realme Pad X के स्पेसिफिकेशन
बात की जाए इस Realme Pad X टेबलेट के स्पेसिफिकेशन की तो आपको इसमें 10.95 इंच का TFT LCD WUXGA+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल्स मिलता है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर मिल जाता है। यह टेबलेट एंड्राइड 12 पर काम करता है। बात की जाए इसके जनरेशन की तो आपको यह टेबलेट 1st जनरेशन वाला है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: 128GB स्टोरेज वाला Realme Pad WiFi+4G Tablet मिल रहा मात्र 955 रुपए में जाने डिटेल्स
इसमें आपको पीछे की साइड 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए कैमरा मिल जाता है। Realme Pad X मैं आपको 8340mAh की Lithium ion बैटरी दी गई है। जिसकी बैटरी लाइव 45 दिन तक है। बात की जाए इसके कनेक्टिविटी की तो इस मै आपको Micro SD, Wi-Fi, USB Cable, Realme Pancil और Smart Keyboard मिल जाता है।