Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo Tab P11: क्या आप भी ऐसे किसी टेबलेट की तलाश कर रहे हैं। जो दिखने में अच्छा हो, अच्छी क्वालिटी में चलता हो और कीमत भी कम हो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं। अमेजॉन की शानदार डील जिसके तहत आपको स्मार्ट सा दिखने वाला टेबलेट आपको काफी अच्छा डिस्काउंट में दिया जा रहा है। जिसमें 2K डिस्प्ले मिल जाती है तो चलें जानते हैं इसके ऑफर के बारे में।
Lenovo Tab P11 पर ऑफर
लेनोवो टैब P11 टेबलेट पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस पर आपको 47% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि आप इस टेबलेट को अमेजॉन पर 19,499 रुपए में खरीद सकते हो। लेकिन अगर आप मार्केट में इसको खरीदने जाओगे। तो आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह टेबलेट 37,000 रुपए का मिलता है। यानी कि आप इस टेबलेट पर 17,500 रुपए बचा सकते हैं।
Lenovo Tab P11 पर EMI ऑफर
ईएमआई ऑफर के तहत Lenovo Tab P11 टेबलेट को आप 1 मंथ की ईएमआई किस्त पर खरीद सकते हो। यदि आप ऐसा करते हो तो आपको 1 साल के अंदर इस टेबलेट की ऑल किस्त देनी पड़ती है। यह किस्त आपको 1 साल या 6 महीने में दे सकते हो।
यहां से खरीदें: Lenovo Tab P11
Lenovo Tab P11 पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आपके घर में कोई भी टेबलेट है। जो पुराना हो चुका है, जिसको आप चलाना पसंद नहीं करते हैं। तो आप अपना न्यू टेबलेट खरीदते वक्त उसको एक्सचेंज करवा सकते हो। एक्सचेंज कराने पर आपको 18,500 रुपए का सीधा सीधा एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।
Lenovo Tab P11 के स्पेसिफिकेशन
Lenovo Tab P11 मैं आपको 11 इंच का TDDI IPS 2K डिस्प्ले और 2000×1200 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है। 400 nits Brightness मिलता है। 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस टैबलेट में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लिनोवा के टेबलेट में आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: Lenovo Tab M7 Tablet खरीद सकते हो 7,999 रुपए में जिस मै है 60Hz रिफ्रेश रेट जाने डिटेल्स
इस टेबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया जाता है जोकि फ्लैशलाइट के साथ आता है इसमें 8 मेगापिक्सल का सामने वाला सेल्फी कैमरा दिया जाता है। बात की जाए इसके बैटरी लाइफ की तो इसमें आपको 15 Hours की बैटरी लाइफ दी गई है इसमें 7,500mAh की बैटरी मिलती है। जो कि 20 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, Wi-Fi, Stylus Compatible, Pen Supported, Us Micro SD Card दिया गया है।