Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo Tab M7: क्या आप भी Lenovo टेबलेट खरीदना चाहते हो। तो अमेज़ॉन की तरफ से इस टैबलेट पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके तहत आप इस टेबलेट को काफी अच्छे डिस्काउंट में खरीद सकते हो। और अपना प्रॉफिट बचा सकते हो। इस टेबलेट में आपको 32gb रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाती है। तो हम जानते हैं इसके और अधिक स्पेसिफिकेशन के बारे में
Lenovo Tab M7 के ऑफर
लेनोवो टेबलेट आपको अमेजॉन के ऑफर के तहत आपको Lenovo Tab M7 Tablet 7999 रुपए का मिल जाता है। क्योंकि अमेजॉन Lenovo टैबलेट पर 19% का डिस्काउंट दिया गया है। यदि आप इसी टेबलेट को मार्केट में खरीदने जाते हो तो आपको यह टैबलेट 10,000 का मिल जाता है। जिसमें आपको 2GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज से मिलती है वही आप अमेजॉन पर काफी अच्छा खरीद सकते हो।
Lenovo Tab M7 पर EMI ऑफर
इतना ही नहीं इस टेबलेट में आपको ईएमआई ऑफर भी दिया जाता है। जिसके तहत इस टेबलेट को ईएमआई पर मंथली किस्त पर खरीद सकते हो। इसमें आपको 1 मंथ के 382 रुपए देने होते हैं। यह किस्त आपको 1 साल 6 महीने तक दे सकते हो।
यहां से खरीदें: Lenovo Tab M7
Lenovo Tab M7 पर एक्सचेंज ऑफर
इस टेबलेट में आपको एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। एक्सचेंज ऑफर के बदौलत आप अपना पुराना टैबलेट देकर नया टेबलेट ले सकते हो। यदि आप पुराना टेबलेट देते हो। तो आपको 7,500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है। यानी कि आप 500 रुपए और मिलाकर अपना नया टेबलेट ले सकते हो।
Lenovo Tab M7 के स्पेसिफिकेशन
इसमें आपको 7 इंच की फुल एचडी SD, IPS डिस्प्ले मिल जाती है। 350 nits Brightness मिलता है। 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको MediaTak MT8166 का प्रोसेशन दिया गया है। लेनोवो टैब एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। लेनोवो के इस Tablet में आपको 2GB रैम और 32जीबी स्टोरीज दिया गया है। जिसको एक्सपेंडेबल करके 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:3,799 रुपए में खरीद सकते हो ये 7 Inch डिस्प्ले वाला IKALL N7 Tablet जाने इसकी डिटेल्स।
बात की जाए इसके कैमरा क्वालिटी की तो आपको इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेल्फी खींचने वाला कैमरा दिया गया है। बात की जाए इसकी बैटरी क्वालिटी की तो आपको इसमें 3,750mAh शानदार बैटरी दी जाती है। 10 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए USB Cable, Travel Adaptor, Quich Start Guide, वाईफाई, GPS मिलता है।