Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Motorola Tab: हम अमेजॉन की तरफ से एक शानदार मोटोरोला टेबलेट खरीदने वाली डील लेकर आए हैं। इसमें आपको अच्छी क्वालिटी वाला मोटरोला का टेबलेट काफी अच्छे डिस्काउंट पर मिल जाता है। यदि आपको भी मोटोरोला का टेबलेट अच्छा लगता है। तो आज ही खरीद लीजिए इस प्रकार के ऑफर कुछ समय के लिए होते हैं। जानने ऑफर्स के बारे में
Motorola Tab पर ऑफर
यदि आपने सोच रखा है कि मुझे मोटोरोला का टेबलेट लेना है। तो आप आज ही अमेज़ॉन से इस टैबलेट को खरीद लीजिए क्योंकि अमेज़ॉन Motorola Tab पर आपको 43% डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपए में दे रहा है। इसकी मार्केट प्राइस जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। उसकी मार्केट प्राइस 35,000 रुपए यानी कि आप इस टेबलेट पर 15,000 रुपए एक बार में बचा सकते हैं।
Motorola Tab पर EMI ऑफर
मोटोरोला Tab पर ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत आप इस टेबलेट को मात्र 955 रुपए में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हो। 955 रुपए में खरीदने के लिए आपको हर महीने 955 रुपए की EMI की मासिक किस्त देनी होगी। इसमें आपको 1 ईयर की वारंटी दी गई है।
यहां से खरीदें: Motorola Tab
Motorola Tab पर एक्सचेंज ऑफर
Motorola के इस शानदार टेबलेट पर आपको अमेजॉन एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इसके तहत आप अपना पुराना टेबलेट एक्सचेंज करवा सकते हो। और नया टेबलेट ले सकते हो यदि आप मोटोरोला टेबलेट को खरीद कर अपना पुराना टेबलेट देना चाहते हो। तो आपको इसके बदले 18500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।
Motorola Tab के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला की इस टेबलेट में आपको 11 इंच की 2K Full HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस के साथ ही इसका रेजोल्यूशन 2000×1200 पिक्सल मिल जाता है।400 nits Brightness मिलता है। इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ 690T ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। मोटोरोला टेबलेट एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसको आप 1TB तक एक्सपेंडेबल कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: 128GB स्टोरेज और 2K Display के साथ Lenovo Tab P11 मिल रहा मात्र 932 रुपए में आज ही खरीदें।
बात की जाए इस के कैमरा क्वालिटी की तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। साथ में आपको बैक साइड में फ्लैशलाइट दी गई है। हम आपको बता दें कि इसमें आपको 7,700mAh की Li-Po बैटरी मिल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए Vioce Call, Single Sim, GSM, LTE, VoLTE, Wi-Fi, USB Cable मिल जाता है।