मार्केट में जोरदार धमाका करने आ रहा Realme का न्यू धांसू स्मार्टफोन, जोरदार फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे इंप्रेस, लड़कों के लिए हो सकता है परफेक्ट फोन

Whatsapp Channel
Telegram channel

Realme C5: रियलमी के तगड़े स्मार्टफोन मॉडल के लिस्ट में अब कंपनी एक और नया मॉडल जोड़ने वाली है. जिसका नाम Realme C5 होगा। Realme ब्रांड हर बार अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार स्मार्टफोन पेश करती आ रही है। रियलमी C5 में 64GB+ 256GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया जा सकता है। साथ ही इस नए वाले फोन में कातिलाना फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। आओ जाने, फोन की कीमत, लॉन्चिंग डेट और गजब फीचर्स के बारे में।

Realme C5 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

रियलमी C5‌ शानदार फोन में बेजल लेस के साथ 6.2 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले हो सकती है। साथ ही रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल दिया जा सकता है। मल्टी टच टच स्क्रीन केपेसिटी के साथ 283PPi पिक्सल डेंसिटी भी दी जा रही है। रियलमी ब्रांड का यह है नया फोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट होगा। इसमें मीडियाटेक हेलिओ P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। 4GB रैम और 64GB+ 256GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया जा सकता है।

Realme C5 का कैमरा और बैटरी

इस मोबाइल हैंडसेट में यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर वाली 4200mah की शानदार बैटरी का इस्तेमाल मिल सकता है। बात करें अगर Realme C5 स्मार्ट फोन के कैमरा फीचर्स की तो इसमें तीन कैमरे दिए जाने वाले हैं। जो की पीछे की साइड 12 मेगापिक्सल मुख्य कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ जुड़े होंगे। इसके अलावा फोन में कई शूटिंग मोड जैसे HDR, डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश होंगे।

Realme C5 की लॉन्चिंग दिनांक और प्राइस

Realme C5 को बहुत जल्दी भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित लॉन्चिंग तारीख 19 जून सामने आई है। इसकी कीमत को लेकर भी कई अफवाहें‌ चली रही हैं। रियलमी C5 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज हैंडसेट को लगभग 14590 रुपए में पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment