Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lava Blaze 1X 5G: लावा कंपनी अपने एक नए बजट स्मार्टफोन को लेकर तैयारी में लग रही है। कंपनी इस बजट स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ पेश करने वाली है। लावा के इस नए Lava Blaze 1X 5G फोन में कंपनी एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर्स दे सकती है। साथ ही 6GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी के साथ लावा के इस हैंडसेट को मार्केट में पेश करने की तैयारी है। तो आइए फटाफट लावा के 1 एक्स 5G फोन के बारे में सभी फीचर्स को डिटेल में जान लेते हैं।
Lava Blaze 1X 5G में मिलेंगी यह खासियत
लावा के इस बजट 5G फोन को लेकर बहुत उम्मीदें की जा रही है। इस लावा कंपनी के नए फोन में वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले के साथ 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखी जा सकती है। साथ ही 90Hz मल्टी टच स्क्रीन केपीसीटी 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन हो सकता है। कंपनी का नया फोन Lava Blaze 1X 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर चल सकता है। इसमें एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम साथ ही 6GB रैम और 1 TB तक एक्सपेंडेबल होने वाली 128GB स्टोरेज दी जाने वाली है।
Lava Blaze 1X 5G का संभावित कैमरा
लावा के इस दमदार 5G फोन में LED फ्लैश, ऑटोफोकस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप में दिखाई दे सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा. 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे और 0.3 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किए जाने की खबर सामने आ रही है। Lava Blaze 1X 5G मैं फ्रंट वाली साइड 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा होगा. जो स्क्रीन फ्लैश के साथ दिया जाने वाला है।
Lava Blaze 1X 5G की बैटरी
अगर बात करें लावा ब्लेज वन एक्स 5G की बैटरी कैपेसिटी की तो इसमें 5000mAh की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी देखी जाने की संभावना। इस नए फोन को यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर से चार्ज हो पाएगा। कंपनी का दावा है यह अपकमिंग फोन 50 घंटे के टॉकटाइम और 588 घंटे का स्टैंडबाई टाइम के साथ पेश होने वाला है।
Lava Blaze 1X 5G की कीमत और लॉन्च डेट
हाल ही में लीक हो रही कुछ अफवाहों की माने तो Lava Blaze 1X 5G पावरफुल स्मार्टफोन 9 जून को भारत में दस्तक देने वाला है। साथ ही इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज बेस मॉडल की कीमत 11999 रखे जाने की अफवाहें भी सामने आने लगी है। इस फोन के संभावित कलर्स ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन हो सकते हैं।