OnePlus को टक्कर देने VIVO ने कर ली 5G फोन की तैयारी, 44MP फ्रंट कैमरे से लेंस जल्द होगी भारत में एंट्री

Whatsapp Channel
Telegram channel

VIVO V21s: अगर आप भी एक विवो का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. तो थोड़ा सा और वेट कर लीजिए। क्योंकि विवो कंपनी अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसका नाम VIVO V21s होगा। ये पावरफुल स्मार्टफोन 8GB रैम और 44MP फ्रंट कैमरे के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है। इसके साथ ही फोन में दमदार प्रोसेसर और 90Hz एमोलेड डिस्प्ले दी जाने वाली है। तो आइए इसे पूरी डिटेल के साथ विस्तार से जानते हैं:

VIVO V21s के फीचर्स

विवो का यह नया पावरफुल हैंडसेट 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आने वाला है। साथ में USB OTG, 1 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी होगी। VIVO V21s में 6.44 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 1080×2404 पिक्सल्स के साथ आने की उम्मीद है। साथ में वॉटर ड्रॉप नोच डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ और 800 निट्स ब्राइटनेस होगी। फोन को और भी दमदार बनाने के लिए इसने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U MT6853V ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया जाने वाला है।

VIVO V21s का कैमरा

विवो का यह नया फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप में दिखाई देगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल होने की उम्मीद है। VIVO V21s फोन के फ्रंट में ऑटोफोकस और दो एलईडी फ्लैश होंगे। साथ ही 44 मेगापिक्सल का सेल्फी खींचने के लिए कैमरा दिए जाने की संभावनाएं हैं।

VIVO V21s की संभावित बैटरी

विवो का यह 8GB रैम वाला दमदार फोन 4000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी से जुड़ा जाने वाला है। इस फोन को चार्ज करने के लिए 33 वोल्टेज के फ्लैश चार्जर का उपयोग मिल सकता है। साथ ही कंपनी का यह फोन मात्र 30 मिनट में 63% चार्ज होने बात भी लीक हुई है। यह फोन इंडिया में 5G सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, लाउडस्पीकर, ऑडियो जैक और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

VIVO V21s की लॉन्चिंग डेट और कीमत

न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन ‌VIVO V21s को लेकर हाल ही में कुछ अफवाह लीक हुई है। अफवाहों में बताया जा रहा है कि विवो का यह न्यू फोन 11 जून को भारत में एंट्री ले सकता है। इसके अलावा इसकी कीमत को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है. की इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लगभग 30090 रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकते हैं। साथ ही इस नए मोबाइल फोन को डार्क ब्लू औ Dazzle कलर में पेश किया जाएगा।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment