Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OPPO A17K: यदि आप भी ओप्पो का 10000 रुपए से भी कम वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। तो अमेजॉन पर Oppo का ऐसा ही स्मार्टफोन आपको मिल रहा है। जिस पर Amazon 27% डिस्काउंट दे रहा है। यानी कि आप इस स्मार्टफोन को 10000 रुपए से भी कम में खरीद सकते हो। इसके साथ ही अमेजॉन आपको एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और इसके अलावा EMI ऑफर भी दे रहा है। तो चलो जानते हैं इन सभी ऑफर्स के बारे में।
OPPO A17K स्मार्टफोन पर ऑफर्स
यदि आप ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो जिसकी प्राइस 10000 से कम हो तो Oppo का यह स्मार्टफोन तुम्हें 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। वही स्मार्टफोन आपको अमेजॉन पर 27% डिस्काउंट पर 9,499 रुपए का मिल जाएगा। लेकिन आप मार्केट में इसकी प्राइस पूछने जाएंगे तो आपको यह स्मार्टफोन 13,000 रुपए का मिलता है।
इस तरह से आप ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर 3,500 रुपए बचा सकते हो। यदि आप SBI, HDFC और ICICI Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको Flat 1000 रुपए इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इस के अलावा आप HSBC और Yes Bank Credit Card से करते हो तो आपको 7.5% डिस्काउंट मिलता है। ओप्पो के स्मार्टफोन के आपको 1 साल की वारंटी दी गई है।
OPPO A17K स्मार्टफोन पर EMI ऑफर
ओप्पो के इस शानदार स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आप EMI पर ले सकते हो ओप्पो A17K स्मार्टफोन को आप 1 महीने की 454 रुपए की ईएमआई किस्त पर ले सकते हो इसकी किस्त आप 6 महीने या 1 साल में कंप्लीट कर सकते हो। इस पर आपको खास ऑफर दिया गया है। यदि आप Bajaj Finserv EMI Card से इस स्मार्टफोन को खरीद कर EMI देते हो तो आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना होगा।
OPPO A17K स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आपके पास घर पर कोई भी पुराना स्मार्टफोन है आप उसका यूज़ नहीं करते हैं और वह अच्छी कंडीशन में है तो आप उसे स्मार्टफोन को एक्सचेंज करवाकर OPPO A17K स्मार्टफोन ले सकते हैं यदि आप अपना पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करवाते हैं तो आपको 9000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है यानी कि आप 500 रुपए और देने होंगे नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए।
OPPO A17K के स्पेसिफिकेशन
बात की जाए OPPO स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 6.56 इंच का HD+ Waterdrop Colour Rich डिस्पले के साथ 1612×720 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है। एस्पेक्ट रेश्यो 20.15:9 और ब्राइटनेस 480nits/600nits (Under Sunlight) मिलता है। इस मै MediaTek Helio P35 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। उसके साथ ही आपको उसमें 2TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज बढ़ाने के लिए मिल जाता है।
यहां से खरीदें: OPPO A17K
OPPO A17K के Camera Quality
बात की जाए OPPO A17K स्मार्टफोन के कैमरे की तो आपको इसमें 8 मेगापिक्सल का f/2.0 Aperture के साथ Sony IMX355 प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। सेल्फी खींचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए आपको इसमें 5 मेगापिक्सल का f/2.2 Aperture के साथ Galaxycore GC सामने वाला फ्रंट का कैमरा मिल जाता है।
OPPO A17K बैटरी क्वालिटी और कनेक्टिविटी
इसमें आपको 5000mh की बैटरी मिल जाती है। बात कीजिए कनेक्टिविटी की तो इसमें आपको 2G, 3G, 4G VoLTE, 4G LTE, ब्लूटूथ V5.3, वाईफाई, ड्यूल सिम कार्ड, ऑडियो जैक 3.5mm, USB Charging, GPRS, EDGE, GSM मिलता है।