Whatsapp Channel |
Telegram channel |
IKALL Z18: Amazon पर IKALL के स्मार्टफोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट रखा है। जिसकी सहायता से आप आई कॉल का स्मार्टफोन कम पैसों में खरीद सकते हो 64GB स्टोरेज वाले आई कॉल स्मार्टफोन पर 42% डिस्काउंट दे रहा है। अमेजॉन इसके साथ ही आपको इसमें बैंक ऑफर एमआई ऑफर मिल जाते हैं। आई कॉल का स्मार्टफोन बहुत ही किफायती स्मार्टफोन में से एक है तो चलो जान लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और ऑफर के बारे में
IKALL Z18 पर ऑफर्स
आई कॉल का यह स्मार्टफोन आप खरीदने के लिए मार्केट जाओगे तो आपको यही स्मार्टफोन जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन आपको 12000 रुपए का खरीद सकते हो लेकिन आपके मकान पर लेकिन आप अमेजॉन पर इस स्मार्टफोन को 42 परसेंट डिस्काउंट पर 6999 रुपए में खरीद सकते हो इस तरह से आप आई कॉल के स्मार्टफोन पर 5000 रुपए बचा सकते हो बात करें बैंक्स ऑफिस की तो इसमें आपको HSBC, Yes बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको 7.5 % कार डिस्काउंट मिल जाएगा इस स्मार्टफोन की 1 ईयर की वारंटी दी गई है।
IKALL Z18 पर EMI ऑफर्स
आई कॉल के इस स्मार्टफोन को आप खरीदेना चाहते हो तो आप ईएमआई पर खरीद लो यह EMI पर खरीदने पर आपको 1 मंथ में ₹334 की मासिक ईएमआई किस्त देनी पड़ती है यह किस ताप 3, 6 या 12 मंथ में दे सकते हो। इस स्मार्टफोन को
IKALL Z18 के स्पेसिफिकेशन
IKALL Z18 में आपको 6.82 इंच एचडी+ डिसप्ले मिल जाती है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1560 मिलता है बात कर इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको ऑक्टा कोर 1.3 GHz Processor मिल जाता है यह स्मार्टफोन एंड्राइड Q 10.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसमें आपको 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है।
यहां से खरीदें: IKALL Z18
IKALL Z18 के कैमरा क्वालिटी
इस स्मार्टफोन में आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है इसके अलावा आपको इसमें डबल कैमरा लेंस दिए गए हैं। 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: 3,799 रुपए में खरीद सकते हो ये 7 Inch डिस्प्ले वाला IKALL N7 Tablet जाने इसकी डिटेल्स।
IKALL Z18 बैटरी क्वालिटी और कनेक्टिविटी
आई कॉल के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की सुपर फास्ट बैटरी मिल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G VoLTE, 4G LTE ब्लूटूथ, वाईफाई, Audio Jack 3.5, USB Cable मिल जाता है।