Whatsapp Channel |
Telegram channel |
boAt Smartwatch: अगर आप भी एक ऐसी ब्रांडेड स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं जो ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है तो आज कि यह डील आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है। दरअसल, Amazon बोट कंपनी की ब्रांडेड boAt Wave Call Smartwatch पर 75% का बंपर डिस्काउंट दे रहा है तो चलिए फटाफट boAt Smartwatch पर मिल रहे सभी ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
boAt Wave Call Smartwatch बंपर डिस्काउंट
boAt कि इस दमदार वॉच की मार्केट में असली कीमत 7,990 रुपए है लेकिन अगर आप इस मजबूत स्मार्ट वॉच को अमेजॉन से खरीदते हैं तो Amazon आपको इस वॉच पर 75% का बहुत बड़ा डिस्काउंट दे रहा है यानी इस वॉच को आप 7,990 रुपए की बजाय केवल 1,999 रुपए में खरीदकर अपने घर ला सकते हैं इसके साथ ही इस वॉच को Amazon से खरीदने पर आपको 1 Year की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है।
boAt Wave Call Smartwatch पर अन्य ऑफर्स
अगर बात करें इसके अन्य ऑफर्स की तो आप इस वॉच को EMI पर भी खरीद सकते हैं। अगर आप बोट की इस लंबी बैटरी लाइफ वाली Watch को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 1 साल की मात्र 97 रुपए नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस वॉच को अमेजॉन से खरीदने पर 10% का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यह वॉच आपको अमेजॉन पर एक्टिव ब्लैक, कैरेबियन ग्रीन डीप ब्लू और मेव कलर में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:BoAt Blaze SmartWatch: 6,990 रुपए की ब्रांडेड स्मार्टवॉच Amazon पर मिल रही सिर्फ 143 रुपए में, जानिए इस धांसू Deal
के बारे में
boAt Wave Call Smartwatch अमेजिंग फीचर्स
बोट की यह वॉच 500 निट्स पिक ब्राइटनेस और 1.69 इंच एचडी डिस्पले के साथ आती है। इस ब्रांडेड वॉच में 150 से भी ज्यादा वॉच फेसेज और अनेक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्ट वॉच धूल मिट्टी और पानी से बचाने के लिए iP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग से कवर की जाती है। इस दमदार वॉच में 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है और साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग एक्टिव होने पर यह Watch दो दिनों तक आसानी से चल जाती है।
boAt Smartwatch के अन्य फीचर्स
अगर बात करें इस वॉच के अन्य फीचर्स की तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, डायल पैड, नोटिफिकेशन अलर्ट फाइंड माय फोन, Call करने और उठाने की अनुमति जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस boAt Smartwatch में हर्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलता है।