Whatsapp Channel |
Telegram channel |
BoAt Blaze SmartWatch: अगर आपको गैजेट्स का शौक है और आप भी एक ब्रांडेड स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको BoAt Blaze SmartWatch की धांसू डील के बारे में बताने जा रहे हैं। BoAt कि इस ब्रांडेड स्मार्ट वॉच को अमेजॉन पर बहुत ही तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदने का बंपर ऑफर मिल रहा है तो चलिए अब हम आपको बोट ब्लेज स्मार्टवॉच पर मिल रही धांसू डील और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।
BoAt Blaze SmartWatch: बंपर डील
दरअसल, इस स्मार्टवॉच की मार्केट में असली कीमत 6,990 रुपए हैं, लेकिन अगर आप इस वॉच को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको इस पर 71% का बहुत ही तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी कि इस वॉच को 6,990 रुपए की बजाय 1,999 रुपए में खरीदने का बंपर ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप इस वॉच को खरीदते समय IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इस पर 500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यहां से खरीदें: BoAt Blaze SmartWatch
BoAt Blaze SmartWatch: EMI ऑफर
इतना ही नहीं, अगर आप BoAt Blaze SmartWatch को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे मात्र 97 रुपए की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच को अमेजॉन से खरीदने पर 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है। इस बात को आप एक्टिव ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:BoAt Xtend Smartwatch: Alexa वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आने वाली इस ब्रांडेड वॉच पर
मिल रहा 71% का तगड़ा डिस्काउंट
BoAt Blaze स्मार्टवॉच बेहतरीन फीचर्स
इस वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.75 इंच की स्क्वायर डायल वाली HD डिस्पले एक बेहतरीन टच कंट्रोल के साथ आती है। इस वाच की डिस्प्ले में आपको 500 nits की पिक ब्राइटनेस भी मिल जाती है। इस वॉच में प्रोसेसर के तौर पर अपोलो 3 ब्लू+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। स्लिम प्रीमियम मेटल डिज़ाइन के साथ कई कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है। इस बीच में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 24×7 Heart Rate, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स मौजूद है।
BoAt Blaze स्मार्टवॉच बैटरी परफॉर्मेंस
इस वॉच की बैटरी लाइफ की बात की जाए तो इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इस वॉच को 10 मिनट चार्ज करने पर इसे 1 दिन तक आसानी से चलाया जा सकता है। धूल मिट्टी और पानी से बचाव के लिए इसमें 3ATM की रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है। इस वॉच में आपको म्यूजिक कंट्रोल के साथ-साथ कॉल को रिसीव करने और डायल करने की सुविधा भी मिल जाती है।