कातिलाना कैमरा क्वालिटी और लाजवाब फीचर्स से OPPO की नैया डुबाने आ रहा वन प्लस का नया OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन

Whatsapp Channel
Telegram channel

OnePlus Nord N30 5G: वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन महंगे होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. लेकिन अब कंपनी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 5G बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। वनप्लस के इस न्यू हैंडसेट में दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं Nord N30 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

OnePlus Nord N30 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के इस 5G स्मार्टफोन में 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच की AMOLED डिस्पले मिलने की उम्मीद है. 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो पंच होल डिस्पले के साथ आ सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

OnePlus Nord N30 5G का कैमरा और बैटरी

वनप्लस नोर्ड एन30 5जी में बैक साइड में तीन कैमरे मिलने की संभावना है जिसमें 108MP (f/1.8 Aperture) का मेन कैमरा, 2MP ( f/2.4 Aperture) का मैक्रो कैमरा और 2MP ( f/2.4 Aperture) का डेथ कैमरा मौजूद होने की उम्मीद है। फ्रंट में 16MP ( f/2.0 Aperture) का कैमरा खुद की सेल्फी लेने के लिए दिया जा सकता है. इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की दमदार बैटरी भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: iPhone को टक्कर देने के लिए गूगल ने लॉन्च किया अपना नया Google Pixel 7a स्मार्टफोन

OnePlus Nord N30 5G की कीमत

लीक हुई रिपोर्ट की माने तो वनप्लस नोर्ड एन30 5जी के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की भारतीय मार्केट में कीमत लगभग 19,990 रुपए के करीब रखी जा सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक वनप्लस नोर्ड एन30 5जी की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

OnePlus Nord N30 5G Launch Date In India

अगर बात करें OnePlus Nord N30 5G के इंडिया में लॉन्च डेट की तो ऐसी अफवाह सामने आ रही है कि इसे जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में भी अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment