Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Maxima Max Pro Knight+: मशहूर स्मार्ट वॉच ब्रांड मैक्सिमा ने अपनी नई Maxima Max Pro Knight+ स्मार्ट वॉच को पेश किया है। इस स्मार्ट वॉच को एक बेहतरीन डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इस खोज को खासतौर पर युवाओं के लिए तैयार किया गया है. तो चलिए Maxima कि इस शानदार स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते हैं।
Maxima Max Pro Knight+ के स्पेसिफिकेशंस
मैक्सिमा मैक्स प्रो नाईट+ मे 1.39 इंच की गोल फुल HD डिस्प्ले दी गई है जो देखने में ब्यूटीफुल और काफी अट्रैक्टिव लगती है। इस वॉच में 600 nits ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। मैक्सिमा मैक्स प्रो नाईट+ स्मार्ट वॉच में हेल्थ को ध्यान में रखते हुए हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, SpO2 जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। वन टैब ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी 100 प्लस स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं।
वॉच में स्पीकर, माइक, इनबिल्ट गेम्स के साथ वॉइस असिस्टेंट फीचर दिया गया है जिससे आप सॉन्ग प्ले कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो मैक्सिमा मैक्स प्रो नाईट+ स्मार्टवॉच में मौसम की जानकारी, टाइमर, अलार्म, ड्रिंकिंग अलर्ट, पीरियड्स अलर्ट जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। वॉच पानी से खराब ना हो इसके लिए IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी जाती है।
Maxima Max Pro Knight Plus की कीमत
मैक्सिमा मैक्स प्रो नाईट+ को 1,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि ऑफर्स के बाद इस वॉच कीमत और भी कम हो जाएगी। मैक्सिमा मैक्स प्रो नाईट+ स्मार्ट वॉच को आप 2 कलर वेरिएंट्स बरगंडी और टेन ब्राउन में खरीद सकते हैं।