Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Nokia XR21: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया अपने नए स्मार्टफोन Nokia XR21 पर वर्क कर रही है उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी अपने इस शानदार स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में लॉन्च करेगी। यह नोकिया कंपनी का एक पावरफुल स्मार्टफोन होगा जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दुनिया में राज करेगा। नोकिया के इस फोन को लेकर काफी दिनों से अफवाह सामने आ रही हैं. तो आइए Nokia XR21 के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Nokia XR21 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
नोकिया एक्सआर21 अपकमिंग स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ देखने को मिल सकता है. इसमें 1080×2400 px रेजोल्यूशन वाली 6.49 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखी जा सकती है। 120 एचजेड रिफ्रेश रेट, 406 PPI पिक्सल डेंसिटी मिलने की उम्मीद है। नोकिया एक्सआर21 दमदार स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल देखा जा सकता है। रैम 6GB और 128GB स्टोरेज होगी. फोन के एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करने की उम्मीद की जा रही है।
Nokia XR21 स्मार्टफोन कैमरा फीचर्स
अगर बात करें नोकिया XR21 के कैमरा सेटअप की तो इसमें ड्यूल कलर LED फ्लैश के साथ दो कैमरे पीछे की तरफ देखे जा सकते हैं. इसमें 64MP ( f/1.8 Aperture) का वाइड एंगल लेंस और 8MP ( f/2.2 Aperture) का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलने की उम्मीद है। साथ ही सेल्फी खींचने के लिए सामने वाली साइड में 16MP ( f/2.4 Aperture) का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।
Nokia XR21 स्मार्टफोन बैटरी
जब बात आती है नोकिया एक्सआर21 की बैटरी परफॉर्मेंस की तो इसे पावर देने के लिए इसमें 4800mAh की पावरफुल लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल सकती है. जोकि 33W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट कर सकेगी। इस फोन में IP68, IP69K वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी जा सकती है जिससे फोन 30 मिनट तक पानी में रहने पर भी खराब नहीं होगा।
Nokia XR21 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता
ऐसी अफवाह सामने आ रही है की Nokia XR21 स्मार्टफोन को 18 अक्टूबर 2023 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 51,190 रुपए के आसपास रखी जाने की उम्मीद है. नोकिया के इस स्मार्टफोन को दो कलर वैरीअंट मिडनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन में उपलब्ध कराया जा सकता है।