Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Nokia T21 Tablet: बड़ी स्क्रीन वाला पावरफुल टेबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो Nokia T21 Tablet आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह एक WiFi+ 4G टेबलेट है जो 10.36 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इस टेबलेट पर अमेजॉन बेहतरीन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। आइए इसके ऑफर्स की पूरी डिटेल मे जानते हैं।
Nokia T21 Tablet पर डिस्काउंट
Nokia का यह टेबलेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 20,999 रुपए की कीमत में मिलता है। लेकिन जब आप इसे मार्केट से खरीदने की बजाय मशहूर शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से खरीदते हैं। तो अमेजॉन पर यह टेबलेट 18% के डिस्काउंट पर मात्र 17,210 रुपए में ही मिल जाता है। इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का लेनदेन करने पर 10% का डिस्काउंट अलग से मिल जाता है।
Nokia T21 Tablet पर ऑफर्स
इस WiFi+ 4G टेबलेट को Amazon से केवल 822 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त पर खरीद सकते हो। यदि कोई यूजर अपने पुराने टेबलेट को एक्सचेंज करवाकर उसके बदले नोकिया का यह टेबलेट खरीदना चाहता है. तो अमेजॉन पुराने वाले टेबलेट के बदले में 16,300 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। जिसके बाद नोकिया के इस टेबलेट की प्राइस बहुत ही कम रह जाती है।
यहां से खरीदें: Nokia T21 Tablet
Nokia T21 Tablet के स्पेसिफिकेशंस
इस Nokia T21 Tablet में 10.36 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जो 2K रेजोल्यूशन और 360 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इस नोकिया टेबलेट में Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 स्टाइल्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। प्रोसेसर के तौर पर Nokia T21 मे Unisoc T612 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। Nokia का यह टेबलेट एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में आता है।
Nokia T21 में रियल एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट और बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट मौजूद मिलता है। अगर बात की जाए नोकिया के इस टेबलेट की बैटरी परफॉर्मेंस की तो इसमें 8200mAh की एक लोंग लास्टिंग बैटरी मिलती है. साथ में कंपनी 18 वाट का चार्जर देती है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक चलाया जा सकता है।