Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme Buds Air 3 Neo: लंबी बैटरी लाइफ और धमाकेदार स्पीकर्स वाले इयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो रियलमी के ये इयरबड्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। जी हां Realme Buds Air 3 Neo में 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप और 10 एमएम डायनेमिक बेस ड्राइवर के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स दिए गए हैं। Realme कंपनी के इयरबड्स पर अमेजॉन 43% की छूट दे रहा है। और साथ ही काफी तगड़ा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इन Realme Buds के ऑफर्स की डिटेल;
Realme Buds Air 3 Neo पर ऑफर्स
Realme Buds Air 3 Neo को अमेजॉन से स्टेरी ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इन इयरबड्स की असली MRP 3,499 रुपए है। जबकि अमेजॉन पर इसे 46% की छूट पर 1,999 रुपए की कीमत में लिस्ट किया गया है। यदि आपके पास फिलहाल 1,999 रुपए नहीं है. तो टेंशन ना ले क्योंकि अमेजॉन पर इसे ओन्ली 97 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं यदि आप रियलमी ब्रांड के Realme Buds Air 3 Neo इयरबड्स को. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो 10% की तुरंत छूट पा सकते हो।
यहां से खरीदें: Realme Buds Air 3 Neo
Realme Buds Air 3 Neo के स्पेसिफिकेशंस
इन इयरबड्स में 10mm डायनेमिक बेस ड्राइवर के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स दिए गए हैं। जिससे आप फ्लाइट, ट्रेन या घर से बाहर कहीं भी निकलते हैं तो म्यूजिक का पूरा आनंद उठा सकते हैं। यह इयरबड्स कानों में बिल्कुल फिट हो जाते हैं। कॉलिंग सुविधा के लिए Realme Buds Air 3 Neo इयरबड्स में AI ENC नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिल जाता है। रियलमी के इन इयरबड्स में IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: 55% की भारी छूट पर मिल रहे ओप्पो के ये धांसू इयरबड्स, फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ मिलती है 24 घंटे की बैटरी लाइफ
बात करें अगर Realme Buds Air 3 Neo के बैटरी बैकअप की तो इसमें 30 घंटे के प्लेबैक वाली लॉन्ग बैटरी मिलती है। Buds+ Case के साथ 18 घंटे तक का कॉलिंग बैटरी बैकअप मिल जाता है। इन इयरबड्स को मात्र 10 मिनट चार्ज करके 2 घंटे तक चला सकते हैं। कनेक्टिविटी के तौर पर Realme Buds में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा 88ms सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मॉड भी दिया गया है।