Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Motovolt URBN E- BIKE: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इस डिमांड को पूरा करने के लिए Motovolt कंपनी ने भी अपनी एक शानदार बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Motovolt URBN E- BIKE है। यह एक मिड रेंज इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे काफी आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की सबसे खास बात है कि इस आप बिना किसी लाइसेंस और कागजात के सड़क पर चला सकते हैं।
Motovolt URBN E-Bike की कीमत
Motovolt कंपनी ने मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। इस URBN E-Bike की बुकिंग शुरू हो चुकी है इसे आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं।
Motovolt URBN E-Bike का लुक और डिजाइन
Motovolt URBN E-Bike के अगर लुक और डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को बहुत ही शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है। यह बाइक लोगों को खूब पसंद आ रही है। वही कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट्स में उतारा है और साथ ही इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
Motovolt URBN E-Bike का बैटरी पैक और रेंज
बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की तो कंपनी ने इसमें 36 V/20 Ah का बैटरी पैक दिया है जो इलेक्ट्रिक हब मोटर के साथ जोड़ा गया है।Motovolt कि इस इलेक्ट्रिक की बाइक का वजन 40 किलोग्राम है। वहीं इसकी बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेती है वही इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है।
यह भी पढ़ें: Hero Karizma XMR: स्पोर्ट्स बाइक को खरीदो अब मात्र 20,000 रुपए में, जान ले ऑफर्स के बारे में
Motovolt URBN E-Bike के दमदार फीचर्स
Motovolt कंपनी के इस इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स भी काफी दमदार दिए गए हैं। इस ई-बाइक में रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोक्र देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस URBN E-Bike में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।