BMW ने अपने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, धांसू फीचर्स और कातिलाना अंदाज में लॉन्च कर दी लग्जरी कार, देखें कीमत और फीचर्स

Whatsapp Channel
Telegram channel

New 630i Gran Turismo M Sport Signature: बीएमडब्ल्यू ने इंडियन मार्केट में एक बार फिर से तहलका मचा दिया है कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मार्केट में अपनी नई लग्जरी कार 630i Gran Turismo M Sport Signature को लॉन्च कर दिया है। इस लग्जरी कर को लांच कर बीएमडब्ल्यू ने अपने ग्राहकों को बहुत ही शानदार तोहफा दिया है। बीएमडब्ल्यू कंपनी की है 6 सीरीज बेस्ड लिमिटेड एडिशन है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

New 630i Gran Turismo M Sport Signature कार की कीमत

लग्जरी कर मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस न्यू 630i गग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर कार की एक्स शोरूम कीमत 75.90 लाख रुपए रखी है। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी स्टार्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 400 Vs Tata Nexon EV Facelift: दोनो कारो में कौनसी कार है बेस्ट, देखें कंपैरिजन

New 630i Gran Turismo M Sport Signature कार का इंजन

बात करें अगर इस बीएमडब्ल्यू की 630i गग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर कार के इंजन की तो इसमें आपको 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। जो 400nm आउटपुट और 254bhp जनरेट करने में सक्षम है। इस बीएमडब्ल्यू की नई कर में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स देखने को मिलता है।

New 630i Gran Turismo M Sport Signature
New 630i Gran Turismo M Sport Signature

New 630i Gran Turismo M Sport Signature कार के फीचर्स

इस लग्जरी कर के फीचर्स की बात करें तो इसमें पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए दो 10.25 इंच के टच स्क्रीन मॉनिटर दिए गए हैं। 12.3 इंच की इन्फोटेनमेंट यूनिट, एप्पल कारप्ले, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और 12.3 इंच का फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके अलावा इस लग्जरी कर में वायरलेस चार्जिंग, 16 स्पीकर हरमन गार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, बीएमडब्ल्यू का जेस्चर कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई है।

यह भी पढ़ें: Mahindra ने लॉन्च किया Bolero का नया अवतार, फीचर्स अपग्रेड के साथ कीमत भी हुई कम

New 630i Gran Turismo M Sport Signature कार के सेफ्टी फीचर्स

बात करें अगर इस न्यू 630i गग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर कार मैं मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको 6 एयरबैग, डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, अटैंटिवनेस असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, कॉर्निंग ब्रेक कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सेट माउंटिंग जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment