Lenovo M10 Fhd Plus Tab: लेनोवो का 4GB रैम 128GB स्टोरेज वाला पावरफुल टेबलेट मिल रहा मात्र 2,999 रुपए में, फीचर्स भी है लाजवाब

Whatsapp Channel
Telegram channel

Lenovo M10 Fhd Plus Tab: आजकल मार्केट में टेबलेट के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं ऐसे में हर किसी व्यक्ति के लिए टेबलेट खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे टेबलेट पीसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम Lenovo M10 Fhd Plus Tab है।

हालांकि, यह एक बहुत महंगा टेबलेट है लेकिन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर के तहत इस टेबलेट के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को मात्र 2,999 रुपए की कीमत में घर ले जाने का बहुत अच्छा मौका मिल रहा है तो चलिए लेनोवो कंपनी के इस टेबलेट पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Lenovo M10 Fhd Plus Tab: बंपर डिस्काउंट ऑफर

हम आपको बता दें कि अगर आप इस टेबलेट के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो आपको यह टेबलेट 39,000 रुपए की कीमत में मिलेगा, लेकिन अगर आप इस टेबलेट को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको इस पर 51% का बहुत बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी कि इस टेबलेट को आप मात्र 18,999 रुपए की कीमत में खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं इसके साथ ही अगर आप इस टेबलेट को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो इस पर आपको 1,500 रुपए का अतिरिक्त Discount भी दिया जा रहा है।

Lenovo M10 Fhd Plus Tab
Lenovo M10 Fhd Plus Tab

Lenovo M10 Fhd Plus Tab: एक्सचेंज ऑफर

इतना ही नहीं, लेनोवो के इस टेबलेट पर आपको 16000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना टेबलेट है जो कि अच्छे से वर्क कर रहा है और ठीक-ठाक कंडीशन में है और अगर आप उसको एक्सचेंज करवाना चाहते हैं तो आपको नया टैबलेट Lenovo M10 Fhd Plus 16000 रुपए के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ मात्र 2999 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इस टैब को 908 रुपए की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy Tab A8: 7040mAh की पहाड़ जैसी बैटरी वाला सैमसंग का यह धांसू टेबलेट मिल रहा केवल 537 रुपए की 
कीमत में, अभी करें आर्डर

Lenovo M10 Fhd Plus टेबलेट स्पेसिफिकेशंस

इस टैबलेट में 300 nits की ब्राइटनेस और 1920 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.3 इंच की FHD IPS डिस्प्ले मिलती है। टेबलेट की डिस्प्ले में 60Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलती है। लेनोवो का यह टेबलेट है अमेजॉन पर 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इस टैब की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Lenovo M10 Fhd Plus पर आपको 1 साल की वारंटी भी की जाती है। इस टेबलेट में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ P22T प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Lenovo M10 Fhd Plus Tab: कैमरा क्वालिटी

इस टेबलेट की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें फोटो क्लिक करने के लिए पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिल जाता है इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:Noise ColorFit Pulse Buzz : मात्र 97 रुपए की कीमत में मिल रही ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आने वाली यह ब्रांडेड 
स्मार्टवॉच, लोग उठा रहे ऑफर का धड़ाधड़ फायदा

Lenovo M10 Fhd Plus Tab: बैटरी पावर

Lenovo M10 HD Plus टैब की बैटरी लाइफ की बात करें तो इसे पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि 10W के चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम होती है। यह टेबलेट Android 9 Pie पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment