Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Noise ColorFit Pulse Buzz: आजकल मार्केट में ब्रांडेड स्मार्ट वॉच की कीमत बहुत बढ़ चुकी है क्योंकि आजकल हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह स्मार्ट दिखे और स्मार्ट दिखने के लिए ब्रांडेड स्मार्टवॉच भी एक अहम भूमिका निभाती है।
अगर आप भी एक ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं जो कि एक ब्रांडेड और बजट स्मार्ट वॉच हो, तो आज हम आप लोगों के लिए Noise ColorFit Pulse Buzz स्मार्टवॉच पर मिल रहा बहुत ही शानदार ऊपर लेकर आए हैं इस ऑफर के तहत आपको इस ब्रांडेड स्मार्टवॉच को मात्र 97 रुपए में खरीदने का बंपर ऑफर दिया जा रहा है, तो चलिए जानते हैं Noise कंपनी की इस ColorFit Pulse Buzz दमदार स्मार्ट वॉच पर मिल रहे ऑफर के बारे में।
Noise ColorFit Pulse Buzz: डिस्काउंट ऑफर
दरअसल, Noise की इस शानदार स्मार्ट वॉच की मार्केट में असली कीमत 4,999 रुपए है लेकिन Amazon पर चल रहे ऑफर के तहत इस ColorFit Pulse Buzz स्मार्ट वॉच पर 60% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है यानी कि अगर आप इस वॉच को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आप इस ब्रांडेड वॉच को मात्र 1,999 रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस वॉच को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको 100 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
बंपर EMI डिस्काउंट ऑफर
नॉइस कंपनी की इस वॉच पर आपको डिस्काउंट के साथ साथ EMI पर खरीदने का सुनहरा अवसर भी मिल रहा है। अगर आप इस वॉच को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे मात्र 97 रुपए की No Cost EMI पर खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं इसके अलावा अगर आप इस ब्रांडेड स्मार्टवॉच को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको इस पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Maxima Max Pro Sky स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिल रहे ये धांसू फीचर्स
Noise ColorFit Pulse Buzz स्मार्टवॉच फीचर्स
इस स्मार्ट वॉच में 240 × 280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.69 इंच की TFT LCD डिस्पले देखने को मिल जाती है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स और 150 से भी ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है। नॉइस कंपनी की स्मार्ट वॉच 5 कलर वैरीअंट ओलिव ग्रीन, रोज़ पिंक, जेट ब्लैक, शैंपेन ग्रे और इलेक्ट्रिक ब्लू के साथ आती है। यह वॉच iOS 10 और उससे भी ऊपर, Android 4.4 और उससे भी ऊपर के वर्जन को सपोर्ट कर सकती है।
Noise ColorFit Pulse Buzz: शानदार बैटरी लाइफ
इस ब्रांडेड वॉच की बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 230mAh की तगड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलता है इसके साथ ही इस वॉच में सिंगल चार्ज पर 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है कंपनी का कहना है कि 2 घंटे में यह ब्रांडेड वॉच 100% चार्ज हो जाती है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है जिसकी मदद से यूजर किसी को भी कॉल कर सकता है और साथ ही कॉल रिसीव भी कर सकता है।
Noise ColorFit Pulse Buzz अन्य फीचर्स
इस वॉच के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें धूल मिट्टी और पानी से बचाव के लिए IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग का सपोर्ट मिलता है। इस वॉच में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फीमेल साइकिल ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है।